Advertisment

Advertisment
मुजफ्फरपुर के जख्म अभी भरे ही नहीं थे कि उससे ज्यादा और निंदनीय घटना गायघाट में देखी जा रही है- चिराग

मुजफ्फरपुर के जख्म अभी भरे ही नहीं थे कि उससे ज्यादा और निंदनीय घटना गायघाट में देखी जा रही है- चिराग

 

मुजफ्फरपुर के जख्म अभी भरे ही नहीं थे कि उससे ज्यादा और निंदनीय घटना गायघाट में देखी जा रही है- चिराग 

घटना पर चिराग पासवान ने कहा यह शर्मनाक है मुजफ्फरपुर के जख्म अभी भरे ही नहीं थे कि उससे ज्यादा और निंदनीय घटना गायघाट में देखी जा रही है मुख्यमंत्री राज्य सरकार शासन प्रशासन की नाक के नीचे जिस तरह से से बच्चियां बाहर आकर खुलकर उनके साथ उनके साथ था जो जो यातनाएं प्रताड़ना हुई है जो उनके साथ हुई उनके बारे में जिस तरह से करें दुख मुझे बार-बार इस बात का होता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक शब्द ऐसी घटना के बारे में 1 शब्द बोलना जरूरी नहीं समझते हैं वह नहीं समझते हैं कि वह जाएं लोगों से मिले उनके ठीक नाक के नीचे इस तरह से घटना को अंजाम दिया जा रहा है शासन प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं है यह संभव नहीं है बच्चा बता रही है कि कितने महीनों से कितने सालों से कितने सालों से मैं बीजेपी से भी आग्रह करूं कि आप लोगों का उद्देश्य है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तो यहां बिहार में आप ही के साथ सत्ता में जो लोग हैं उन्हीं के शासन प्रशासन सत्ता तंत्र के नीचे नाक के नीचे इस तरीके से घटना को अंजाम दिया जाता है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है इससे मेरे प्रदेश की छवि बिगड़ती राष्ट्रीय स्तर पर खराब होती है किस तरह की छवि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनाते हैं जहां महिलाओं को रोकता है उनके घर में उनके पति उनके भाई उनके बच्चों की मौत की वजह और दूसरी तरफ और और दूसरी तरफ आर के द्वारा गायघाट मामले में जांच कर क्लीनचिट देने के मामले में कहा है कि जो वहां पर इंचार्ज हैं आप उस में रहते अगर इस तरह की अंजाम दिया है इसके लिए कौन जिम्मेदार है इस सरकार में जिम्मेदारी करने का रिवाज खत्म हो गया है जब तक मुख्यमंत्री इस प्रदेश में रहेंगे नीतीश कुमार तब तक अपराधियों के मन में भय नहीं खत्म होगा और अपराध की घटनाएं लगातार घट रही हैं मुख्यमंत्री इतने कमजोर हो चुके हैं कौन के बस का कुछ नहीं है ना वह अपराधियों पर लगाम लगा सकते हैं ना वह शेल्टर होम जैसी घटनाओं पर अपराधियों को सजा दिलवा सकते हैं हम लोग चर्चा कर रहे हैं तमाम तमाम पार्टी के लोगों के साथ अधिकांश सीटों पर हमारे प्रत्याशियों का चयन हो चुका है संसदीय बोर्ड प्रदेश संसदीय बोर्ड के द्वारा कई नामों का सुझाव हम लोगों को भी जा चुका है जिसमें से अधिकांश नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है विशेष शिक्षा अधिकांश पार्टी की मजबूती से तैयारी कर रखी


बजट पर बिहार को विशेष राज्य के चर्चा नहीं किए जाने पर चिराग पासवान ने कहा आप साथ ही रहिएगा सवाल भी उठाया जाएगा इतना ही अगर अपनी नीतियों और अपने सिद्धांतों पर विचारों पर विश्वास है तो अलग हो जाइए विशेष राज्य का दर्जा झुनझुना क्या दिखा रहे हैं प्रदेश के लोगों को सरकार में आप लोग हैं और आप ही लोग सवाल उठा रहे हैं इससे बड़ी विडंबना हम लोगों ने नहीं देखी हैं इससे बड़ा कमजोर मुख्यमंत्री हमने नहीं देखा है आप विशेष राज्य के दर्जे की मांग सवाल उठा रहे हैं और और उसके बाद उसी के साथ सरकार में रहकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं अगर आपको इतना ही एतराज है तो आप उठाइए कदम और सरकार से अलग होकर दिखाइए अगर आप में हिम्मत है तो अगर आप में हिम्मत नहीं है तो कम से कम यह झुनझुना बिहार के लोग दिखाइए फिर काम करके दिखाइए इस बात का मत कीजिए कि हम लोग को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला इसलिए हम लोग काम नहीं कर पा रहे हैं गठबंधन के साथ हैं भारतीय जनता पार्टी है कि उन्होंने प्रावधानों का हवाला दिया है नीतू का हवाला दिया है उसके बाद क्या बार-बार अभिषेक आज का दर्जा की मांग करें हम लोग आपकी सरकार से अलग हैं इसलिए हम लोग मानते हैं कि मौजूदा मुख्यमंत्री कमजोर हैं ताकत नहीं है कि हमारे पास बजट आधे देश के लिए बहुत अच्छा और बिहार के लिए बहुत बुरा है यह समझ से बाहर है आप पूरी तरह से बोलिए कि बजट खराब आपको हिम्मत नहीं है क्योंकि आपको आप गठबंधन में हुए आपको राज्य में आपके प्रदेश के लोगों को बिहार के लोगों को झुनझुना भी देना है तो आप बताएंगे कि नहीं भाई अभी विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला बिहार के लिए बजट ठीक नहीं हकीकत है कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अब इतने कमजोर उनके बस का कुछ नहीं है

0 Response to "मुजफ्फरपुर के जख्म अभी भरे ही नहीं थे कि उससे ज्यादा और निंदनीय घटना गायघाट में देखी जा रही है- चिराग"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article