दरोगा राय पथ में चंद्रवंशी होली मिलन समारोह पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया
दरोगा राय पथ में चंद्रवंशी होली मिलन समारोह पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया आज दिनांक 13 3 20-22 दिन रविवार को भारत सेवक समाज नेहरू नंदा भवन दरोगा राय पथ पटना में शर्म की होली मिलन समारोह पूरे उल्लास के साथ मनाया गया समारोह का मुख्य आकर्षण होली गीत रहा कलाकारों के साथ साथ समाज के बच्चों बच्चियों के द्वारा होली गीत गाकर लोगों को खूब घुमाया गया लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले साथ ही लजीज व्यंजनों का खूब लुफ्त उठाएं होली मिलन समारोह के संयोजक जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने कहा है कि चमन की होली मिलन समारोह की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी तब से लगातार होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य लोग संसद विधायक एमएलसी सरकारी सेवक अधिकारी महिला पुरुष शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हैं इस समारोह में लजीज खाना का व्यवस्था समाजसेवी उदय कुमार चंद्रवंशी के द्वारा किया गया था कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम कुमार विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद कुमार एमएलसी रामबली सिंह एमएलसी धर्मेंद्र कुमार प्रमोद कुमार चंद्रवंशी मुन्ना सिंह रामप्रकाश कपिल मुखिया प्रतिभा चंद्रवंशी मंटू कुमार महेश्वर प्रसाद कमल चंद्रा अमर कुमार सुधा देवी मुन्ना कुमार प्रमोद कुमार गब्बर सिंह अशोक कुमार मधु देवी कौशल्या देवी के साथ साथ सैकड़ों चंद्रवंशी परिवार शामिल हुए निदेशक जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी कार्यक्रम संयोजक
0 Response to " दरोगा राय पथ में चंद्रवंशी होली मिलन समारोह पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें