राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूसीमास अबेकस पटना सिटी के विजेता बच्चे हुए सम्मानित
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूसीमास अबेकस पटना सिटी के विजेता बच्चे हुए सम्मानित
पटना सिटी : यूसीमास 20 वा राष्ट्रीय स्तरीय अबेकस एवं मेंटल अर्थमैटिक ऑनलाइन प्रतियोगिता संपन्न हुआ. जिसमें कचौड़ी गली पटना सिटी स्थित यूसीमास शाखा के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पूरे भारत से लगभग आठ हजार बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें पटना सिटी के बच्चे भी शामिल थे. जिस प्रतियोगिता में 10मिनट में 200 सवालों का जवाब देना था. जिसमें सभी बच्चों ने प्रशंसनीय कार्य का प्रदर्शन किया और जीत का परचम लहरा कर गौरवान्वित किया. वहीं कार्यक्रम अध्यक्षा मीनू रस्तोगी व सीआई हर्षिता रस्तोगी ने बताया कि शाखा में से सिद्धि कोठारी बनी चौथी रनरअप और रचित कुमार बने पांचवे रनरअप. कनक सागर, सिद्धि कुमारी, अभिनव ऋत्विक को मैडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
यूसीमास के उत्तीर्ण बच्चों को समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी, रीता रस्तोगी व शंकर चौधरी के द्वारा ट्रॉफी मैडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. वहीं अध्यक्षा मीनू रस्तोगी ने बताया कि इन सबो में बच्चों के साथ-साथ हर्षिता रस्तोगी की कड़ी मेहनत है.
Waaah congratulations team UCMAS ABACUS Patna City
जवाब देंहटाएं