स्वर्ण व्यवसाई संघ के तरफ से होने जा रहा है होली मिलन का आयोजन
स्नेही स्वजनों बड़े सौभाग्य से कई सालों के अंतराल के बाद कोरोना की त्रासदी और बिजनेस में लगातार मंदी, बेरोजगारी झेलते हुए जो त्रासदी हम लोग झेलते रहे इस कष्ट को खुशी में बदलने हेतु होली स्नेह मिलन का आयोजन स्वर्ण व्यवसाई संघ के तरफ से किया जा रहा है सारे स्वर्ण बंधु जो भी इस काम से संबंधित हैं सभी को इसमें सम्मिलित होने का निमंत्रण है आप लोग बिना किसी भेदभाव के और अपने वैसे लोगों को भी जो दूर-दराज में है जिन तक हम नहीं पहुंच सकते हैं लेकिन आपका संदेश पहुंच सकता है उन्हें भी संदेश देकर सभी को लाने की कोशिश करेंगे एक दूसरे से मिलने का बहुत अच्छा मौका होता है आपस में भाईचारा बढता है और खुशी का जो माहौल है वह जिंदगी में उमंग बढ़ाता है कि आने वाले समय में हम लोग अपनी सारी परेशानियों को भूल कर मस्ती के रंग में सराबोर हो अपने सारे दुख तकलीफ को होली के रंग में बहा दें और खुशी का जो पैगाम है वह लेकर आगे की जिंदगी बसर करें मेरी सभी के लिए शुभकामनाएं हैं आने वाला समय सब को खुशियों से भर दे धन्यवाद शशि शेखर रस्तोगी अध्यक्ष स्वर्ण व्यवसाई संघ पटना सिटी
0 Response to " स्वर्ण व्यवसाई संघ के तरफ से होने जा रहा है होली मिलन का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें