राधाबल्लभ सम्प्रदाय की 15वीं पीढ़ी स्व. कृष्णा गोस्वामी को दी गयी श्रद्धांजलि
पटना सिटी : श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय के वंश परंपरा के 15वीं पीढी की मुख्य प्रचारिका व प्राचीन समाचारपत्र बिहारबंधु के संपादक कवि चूड़ामणि की पौत्र वधु कृष्णा गोस्वामी को भक्तिमय वातावरण में उनके चित्रपट पर लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया. लल्लू बाबू का कूंचा के कवि चूड़ामणि पथ स्थित उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता
उनके पुत्र पत्रकार बृजेश गोस्वामी ने की. विदुषी अंजू शर्मा ने कहा कि माताजी ने सम्प्रदाय के पर्दा प्रथा का पालन करते हुये महिलाओं के बीच राधावल्लभ धर्म का खूब प्रचार किया. वहीं राधा रहोतगी ने कहा कि माताजी के कई भजन लोगो को आज भी आकर्षित करते है. उनके शिष्य प्रेम अग्रहरि ने कहा कि माता जी का उनके एकमात्र पुत्र बृजेश जी द्वारा पूरे भारत वर्ष में घूम घूम कर मासिक श्राद्ध करना चर्चा का विषय है. इस मौके पर संगीत जायसवाल, अम्बुज रोहतगी, रंजन, पवन, अजीत अग्रहरि, मिथलेश रोहतगी, आशा गुप्ता, ममता रोहतगी आदि सेकड़ो लोगो ने अहले सुबह से ही आकर उपस्थिति दर्ज की.
0 Response to "राधाबल्लभ सम्प्रदाय की 15वीं पीढ़ी स्व. कृष्णा गोस्वामी को दी गयी श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें