Advertisment

Advertisment
आँगनबाड़ी केंद्र में खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री वितरित

आँगनबाड़ी केंद्र में खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री वितरित


 आँगनबाड़ी केंद्र में खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री वितरित

• थर्मस-खिलौने देख आँगनबाड़ी केंद्र के नन्हें-मुन्ने बच्चे हुए खुश

पटना सिटी : आँगनबाड़ी केंद्र में खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री वितरित. भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को कुछ राहत पहुंचाने के लिए आँगनबाड़ी केंद्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच पानी पीने के लिए थर्मस का वितरण किया गया. पटना सिटी वार्ड 69, वनटोला स्थित आँगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 125 में वितरण कार्य किया गया. वहीं कार्यक्रम में वरीय समाजसेवी रामजी योगेश, वार्ड पार्षद विकास कुमार मेहता उर्फ़ विक्की मौर्य एवं समाजसेविका अंजू सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच में थरमस, गेंद, बिस्किट, चॉकलेट आदि सामग्री को वितरित किया. वहीं रामजी योगेश ने कहा कि शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मुहीम का आज तीसरा पड़ाव है. वहीं इस मुहीम के तहत सभी आंगनबाड़ी में बाँटने की योजना है. 




वहीं पार्षद विक्की मौर्य ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और भीषण गर्मी से निजात दिलाने का यह मुहीम सराहनीय है. वहीं समाजसेविका अंजू सिंह ने कहा कि बच्चों में बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास जरूरी है इसलिए उन्हें खाने-पीने और खेलने का सामान दिया गया है जिसे पाकर बच्चे भी बहुत खुश है. वहीं फाउंडेशन द्वारा सेविका लक्की कुमारी और 

सहायिका रंजू देवी को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

       वहीं अतिथियों का स्वागत शम्मी रोहतगी एवं मंच संचालन अमित खत्री ने किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद विक्की मौर्य, समाजसेवी रामजी योगेश, अंजू सिंह, दिलीप यादव, पप्पू कुमार, मिंटू जायसवाल, अमित मंडल, वरुण कसेरा समेत अन्य लोग सक्रिय थे.

0 Response to "आँगनबाड़ी केंद्र में खाओ-पियो-खेलो कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री वितरित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article