
पूर्व मंत्री नंदकिशोर ने किया 70 लाख की विविध योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
विरुआचक मल्लाह टोली में 15.56 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन
पटनासिटी, 24 जून। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने आज अपने पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 61 में लगभग 70 लाख रुपये की विविध योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
श्री यादव ने साहू कालोनी गली में 23.86 लाख रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क व नाला तथा 05.09 लाख रुपये की लागत से बनी इसी प्रकार की एक अन्य योजना का विधिवत उद्घाटन किया वहीं विरुआचक मल्लाह टोली में 15.56 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित सामुदायिक भवन और 24.31 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क व नाला निर्माण की योजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि पटना साहिब के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। एनडीए के शासनकाल में इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। सभा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद उषा देवी ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के मंत्री और पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता थे। इस अवसर पर महानगर भाजपा के महामंत्री विनय केसरी, सुरेश सिंह पटेल, अविनाश पटेल, पवन मेहता , मंडल अध्यक्ष अखिलेश मेहता, उमेश केवट, गोविंद साहनी, महावीर केवट, बिहारी केवट, मधुसूदन साव, टुनटुन साव, चंद्रमौली साव, अखिलेश यादव, प्रमोद यादव, पवन साहनी, टिंकू साहनी, मुकेश सहनी, राजदेव सहनी, पंकज मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Response to "पूर्व मंत्री नंदकिशोर ने किया 70 लाख की विविध योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें