
राधेश्याम परिवार द्वारा आपणी प्याऊ ठंडे पानी की पाँचवी मशीन का हुआ उद्घाटन
पटना सिटी : राधेश्याम परिवार द्वारा ठंडे वाटर कूलर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. भूखे को अन्न, प्यासे को पानी के महामंत्र के साथ राधेश्याम परिवार ने पटना सिटी काँटी फ़ैक्टरी रोड में स्वर्गीय अनिल बंका जी के स्मृति में मशीन लगाकर राहगीरों को राहत प्रदान करने का कार्य किया. इस प्याऊ से आमजनों व व्यापारियों को ठंडा पानी उपलब्ध होगा. आपणी प्याऊ का उद्घाटन संस्थापिका शोभा गुप्ता, चक्रेश अग्रवाल, सीता राम बंका, डॉ. अमित बंका ने फीता काटकर किया. अतिथियों का स्वागत संयोजक आलोक गुप्ता एवं आनंद कमलिया ने किया.
इस मौके पर संजीव मिश्रा, रोहित बंका, मोहित शर्मा, दीपक गोइनका, बाबू लाल अग्रवाल, रंजीत मित्तल, सरोज गुप्ता, उर्मिला मिश्रा, सीमा शर्मा सक्रिय थी.
0 Response to "राधेश्याम परिवार द्वारा आपणी प्याऊ ठंडे पानी की पाँचवी मशीन का हुआ उद्घाटन "
एक टिप्पणी भेजें