
एक हजार से अधिक निःशुल्क एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर का होगा आयोजनः डॉ. अजय प्रकाश
पटना सिटी : एक्युप्रेशर अत्यन्त प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति है, यह रोग को प्राकृतिक रूप से ठीक करता है. विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति एक्युप्रेशर का जीवनशैली बनाकर रोग मुक्त होने की परिकल्पना अवश्य ही की जा सकती है. तृतीय राष्ट्रीय एक्युप्रेशर पखवाड़ा का हुआ उद्घाटन, जहाँ बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज, स्वास्थ्य जागरूकता मिशन एवं इण्डियन काउन्सिल ऑफ एक्युप्रेशर योग के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय राष्ट्रीय एक्युप्रेशर पखवाड़ा का उद्घाटन कार्यक्रम में एक्युप्रेशर महागुरू डॉ. सर्वदेव प्रसाद गुप्ता एवं एक्युप्रेशर पखवाड़ा संयोजक डॉ. अजय प्रकाश ने बताया कि सम्पूर्ण भारत के 16 राज्यों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. एक्युप्रेशर चिकित्सकों एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हजारों की संख्या में पूर्व वर्षों की भांति किया जाएगा. वहीं सम्पूर्ण राष्ट्र में दस लाख लोग लाभान्वित होंगे तथा स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होंगे. वहीं कई स्थानों पर निःशुल्क प्रशिक्षण का भी कार्य किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एल. पी. सिंह ने बताया कि संस्थान एक्युप्रेशर विधा को ग्रामीण स्तर तक ले जाने का कार्य किया है. यह अत्यन्त सराहनीय है. वहीं कॉलेज प्रो. डॉ. राम बालक ने एक्युप्रेशर चिकित्सा को अपनाने हेतु जनमानस से आग्रह किया और बताया कि स्वस्थ रहने का यहीं मूल मंत्र है. वहीं कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं एक्युप्रेशर जनक डॉ. चन्द्रमा प्रसाद गुप्त जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया. वहीं शाम्भवी प्रकाश ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.
इस मौके पर डॉ. पंकज कुमार, योगाचार्य राजेश राघव, सर्व प्रकाश, आदित्य प्रकाश,अमव्या, डॉ. गीता, डॉ. वीणा प्रकाश, श्रुति कुमारी, डॉ. अभिषेक आदि ने सम्बोधित किया. वहीं जीतेन्द्र कुमार, रीमा कुमारी, सोनी, सुधांशु आदि उपस्थित थे.
0 Response to "एक हजार से अधिक निःशुल्क एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर का होगा आयोजनः डॉ. अजय प्रकाश"
एक टिप्पणी भेजें