Advertisment

Advertisment
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अपात्र राशन कार्डधारियों का बड़े पैमाने पर राशनकार्ड रद्द करने के क्रम में राशन कार्ड रखने की पात्रता रखे वाले रिकशा,ठेला- चालकों एवं गरीब मज़दूरों का बड़ी संख्या में राशन कार्ड की सूची से नाम हटाने से आक्रोशित लोगों का आक्रोश आज आंदोलित हो उठा

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अपात्र राशन कार्डधारियों का बड़े पैमाने पर राशनकार्ड रद्द करने के क्रम में राशन कार्ड रखने की पात्रता रखे वाले रिकशा,ठेला- चालकों एवं गरीब मज़दूरों का बड़ी संख्या में राशन कार्ड की सूची से नाम हटाने से आक्रोशित लोगों का आक्रोश आज आंदोलित हो उठा


 पटना सिटी 27 मई,2022 । खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अपात्र राशन कार्डधारियों का बड़े पैमाने पर राशनकार्ड रद्द करने के क्रम में राशन कार्ड रखने की पात्रता रखे वाले रिकशा,ठेला- चालकों एवं गरीब मज़दूरों का बड़ी संख्या में राशन कार्ड की सूची से नाम हटाने से आक्रोशित लोगों का आक्रोश आज आंदोलित हो उठा।अपने अपने दुकानदारों द्वार कार्ड पर राशन बंद कर दिए जाने की जानकारी मिलते कार्डधारी पुरुष एवं महिलाएं सड़क पर उतर आएं।वार्ड नं.60 की पार्षद शोभा देवी,पूर्व पार्षद बलराम चौधरी,मो.जावेद,पार्षद अरुण कुमार,पूर्व पार्षद महमूद कुरैशी,पूर्व पार्षद मनोज कुमार के नेतृत्व एवं पार्षद जनसंघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 'जनता पर अत्याचार बंद करो'!नीतीश सरकार गरीबों को भूखा मारना बंद करो'!रद्द राशन कार्ड शीघ्र चालू करो'! अमीरों के नाम पर गरीबों पर कार्रवाई करना बंद करो'!बिना भौतिक जांच किये राशन कार्ड रद्द करना बंद करो'!जैसे श्लोगन लिखी तख्तियां अपने हाथों में लेकर पुरुष-महिलाएं अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अशोक राजपथ पर रास्ता अवरुद्ध कर बैठ गए। प्रदर्शन के अंत में जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी,श्री मुकेश रंजन से मिलकर मांगों के समर्थन में एक मांग-पत्र सौंपकर उन्हें आमजन की समस्याओं से अवगत कराया। जनाक्रोश मार्च में युवा राजद प्रदेश महासचिव श्री अजीत सिंह कुशवाहा सीपीआई नेता श्री देव रतन प्रसाद मो साबिर अली कांग्रेस के प्रतिनिधि शरीफ अहमद रंगरेज़, प्रतिनिधि राजेश मेहता रोशन मेहता एजाजुद्दीन सानू मो टिंकल भूषण माली मो शेरू, सुरेश मेहता मुन्ना खान अरुण स्वर्णकार चंद्र कुमार रामबाबू पाल संजय सिंहा मुकेश कुमार राकेश कुमार महिला जसवंत देवी बिलकीस बालों उर्मिला देवी जैबन निशा बिन्दा देवी नजमा खातून राजदा खातून सुनीता देवी आदि बड़ी संख्या में लोगो कहा की यथाशीघ्र राशन चालू कराने की मांग की नहीं तो हम सभी गरीब लोग व्यापक आंदोलन करेंगे! 

श्री अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि 22 वार्डों में लगभग 7800 राशन कार्ड को रद कर विभाग ने भेजा है सभी का सत्यापन जल्द कराएंगे किसी भी गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड रद्द नहीं किया जाएगा अगर ऐसा होता है तो नए आवेदन के साथ आवेदन लेकर राशन कार्ड को बनाएंगे

0 Response to "खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा अपात्र राशन कार्डधारियों का बड़े पैमाने पर राशनकार्ड रद्द करने के क्रम में राशन कार्ड रखने की पात्रता रखे वाले रिकशा,ठेला- चालकों एवं गरीब मज़दूरों का बड़ी संख्या में राशन कार्ड की सूची से नाम हटाने से आक्रोशित लोगों का आक्रोश आज आंदोलित हो उठा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article