Advertisment

Advertisment
शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु प्रथम ने किया समर कैम्पेन का आगाज़

शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु प्रथम ने किया समर कैम्पेन का आगाज़

शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु प्रथम ने किया समर कैम्पेन का आगाज़ 

कोरोना महामारी की वजह से एक लम्बे समय तक विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई काफ़ी प्रभावित हुई है । उन्हें पढ़ने-लिखने में परेशानी हो रही है । उनकी बुनियादी दक्षताओं को मजबूत करने हेतु स्वयंसेवी संस्था "प्रथम" द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान "कमाल का कैम्प"- समर कैम्पेन 2022 का आयोजन किया जाना है। जिसमें कक्षा 4 से 6 के वैसे बच्चे जो भाषा में शब्द या उससे कम स्तर पर हैं। उन्हीं बच्चों के साथ स्वयंसेवकों की सहायता से कक्षा का संचालन किया जाना है । ताकि बच्चों के भाषा एवं गणित की बुनियादी शिक्षा को बेहतर किया जा सके। इस कैम्प की सफलता हेतु दिनांक 4 मई 2022 से प्रथम संस्था के प्रोजेक्ट कार्यालय गायघाट में तीन दिवसीय समर कैम्प का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसमें प्रशिक्षिका शारिका प्रसाद एवं अनिता मिश्रा द्वारा पढ़ो पटना, हमारा शहर, सेकण्ड चांस कार्यक्रम के कुल 21 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण के दौरान समर कैम्पेन संबंधित नियमों एवं गतिविधियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी । समर कैम्प के दौरान बच्चों के साथ छः प्रकार की गतिविधियाँ किया जाना है। जिसमें वार्म-अप एक्टिविटी, भाषा का खेल, कहानी गतिविधियाँ, ध्वनि चिन्ह संबंधित गतिविधियाँ, लेखन एवं गणित का खेल गतिविधियों की समझ हेतु प्रतिभागियों द्वारा छोटे समूह में तैयारी कर बड़े समूह में प्रस्तुतिकरण किया गया । साथ ही इन विभिन्न गतिविधि संबंधित विडियो को प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर पक्की समझ बनायी गयी । इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक संचालन में कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय की अहम भूमिका हैं ।
 

0 Response to "शिक्षा का स्तर सुधारने हेतु प्रथम ने किया समर कैम्पेन का आगाज़ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article