
समाजसेवा के क्षेत्र में स्व. ओ पी साह ने अमिट छाप छोड़ा है - नीतीश कुमार
समाजसेवा के क्षेत्र में स्व. ओ पी साह ने अमिट छाप छोड़ा है - नीतीश कुमार
• मिशन आत्मनिर्भरता अभियान के प्रथम चरण में 400 लाभुकों को मिला सिलाई मशीन
पटना सिटी : कर्मठ समाजसेवी एवं बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व. ओ पी साह की प्रथम पुण्यतिथि आज श्री बिहारीजी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, मालसलामी, पटना सिटी के परिसर में मनाई गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर कमलो द्वारा श्री बिहारीजी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित "मिशन आत्मनिर्भरता" अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के कारण जिन गरीब परिवारों के समक्ष आजीविका की समस्या आ गयी है, उन्हें चिन्हित कर उन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीन प्रदान किया जाना, साथ ही अन्य निर्धन और असहाय परिवारों की महिलाओं को भी सिलाई मशीन प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना है। मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किये गए "मिशन आत्मनिर्भरता" अभियान के प्रथम चरण में आज 400 लाभुकों को सिलाई मशीनें प्रदान की गयीं।
स्व. ओम प्रकाश साह के पुण्य तिथि समारोह में मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री शामिल हुए औऱ उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वही शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी उनके तैलीय चित्र पर माला अर्पण कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की। इस मौके पटना के DM चंद्र शेखर सिंह और पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो, स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई गण्य मान्य लोग उपस्थित थे वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में स्व. साह ने अमिट छाप छोड़ा है। वहीं इसके अतिरिक्त स्व. ओ पी साह की पुण्य स्मृति में इस अवसर पर पटना सिटी एवं हाजीपुर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। स्व. ओ पी साह के पुत्र गौरव साह ने बताया कि स्व. साह के पदचिन्हों का अनुकरण करते हुए उनका परिवार अपने प्रतिष्ठान श्री बिहारीजी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से समाजसेवा के विभिन्न कार्यक्रम यथा विकलांगों के बीच ट्राई साईकलों का वितरण, निर्धन व असहायों के बीच भोजन, कम्बल आदि की
व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर के आयोजन सरीखे कई प्रकार के कार्यक्रमों को समय समय पर आयोजित कर रहा है। समाजसेवा के क्षेत्र में हम स्व. साह की विरासत को आगे बढ़ाने हेतु कृतसंकल्पित हैं। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य एवं आमजनों ने भाग लिया।
इस मौके पर अरुण अग्रवाल - अध्यक्ष, बी आई ए., एन के ठाकुर, उपाध्यक्ष, बिहार
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, श्री बिहारीजी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के रमण प्रकाश साह, भरत प्रकाश साह, पंकज साह, रौनक साह, अनंत अरोड़ा, बाबा विवेक द्विवेदी, संजीव कुमार यादव, गोविन्द कानोडिया, विजय यादव, रवि शंकर प्रीत, अमित कानोडिया आदि प्रमुख उपस्थित थे।
0 Response to "समाजसेवा के क्षेत्र में स्व. ओ पी साह ने अमिट छाप छोड़ा है - नीतीश कुमार"
एक टिप्पणी भेजें