पुनः निर्वाचित सदस्य बिहार विधान परिषद राधाचरण सेठ का हुआ भव्य अभिनंदन
पुनः निर्वाचित सदस्य बिहार विधान परिषद राधाचरण सेठ का हुआ भव्य अभिनंदन
पटना : पटना महानगर मध्यदेशीय वैश्य सभा की ओर से प्रेम चंद चौराहा स्वामी विशुद्धानंद परम हंस आश्रम में आरा भोजपुर से पुनः निर्वाचित सदस्य बिहार विधान परिषद राधा चरण साह उर्फ सेठ जी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता पटना महानगर मध्यदेशीय वैश्य सभा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया. वहीं राधाचरण जी को माला, अंगवस्त्र, मोमेंटो, तलवार आदि देकर सम्मानित किया गया.
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शत्रुधन प्रसाद, सतगुरु प्रसाद, गणेश कानू, अनिल अनल थे. मध्यदेशीय समाज के लोगो ने श्री सेठ जी को शेर-ए-बिहार का नाम दिया. इस कार्यक्रम का मंच संचालन सतगुरु प्रसाद ने किया. वहीं इस कार्यक्रम में जगदीश कुमार गुप्ता, राजकमल प्रसाद, अजय कुमार साह, सुजीत गुप्ता, जुगल प्रसाद, चंदेश्वर साह, पप्पू कुमार, संतोष कुमार, ध्रुव बाबू, नागेंद्र बाबू आदि मौजूद थे.

0 Response to "पुनः निर्वाचित सदस्य बिहार विधान परिषद राधाचरण सेठ का हुआ भव्य अभिनंदन"
एक टिप्पणी भेजें