
बिहार प्रदेश राजद के राज्य कार्यालय में पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सह संस्थापक सदस्य बिन्दा राय के निधन का समाचार सुनकर राज्य कार्यालय का झंडा को आधा झूका दिया गया
आज बिहार प्रदेश राजद के राज्य कार्यालय में पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सह संस्थापक सदस्य बिन्दा राय के निधन का समाचार सुनकर राज्य कार्यालय का झंडा को आधा झूका दिया गया और दो दिन के शोक की घोषणा की गई।
उनके निधन का समाचार मिलते ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा राज्य कार्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें एक मिनट का मौन रखकर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि राजद के संस्थापक सदस्य बिन्दा राय ने आजीवन समाजवादी आन्दोलन और पार्टी के प्रति अपना योगदान दिया और उन्होंने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को और लालू प्रसाद जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल में जो कार्य किया है वह यादगार है। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, संगठन महासचिव श्री राजेश यादव, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, मो0 फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, भाई अरूण कुमार, धर्मेन्द्र पटेल, प्रमोद कुमार राम ,निर्भय अम्बेदकर, अरविन्द कुमार सहनी, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव, चितरंजन सिंह, छोटे खान सहित सैंकड़ों की संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Response to "बिहार प्रदेश राजद के राज्य कार्यालय में पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सह संस्थापक सदस्य बिन्दा राय के निधन का समाचार सुनकर राज्य कार्यालय का झंडा को आधा झूका दिया गया "
एक टिप्पणी भेजें