युवाओं को अपने अधिकार के लिए जागना होगा वर्ना देश बिक जाएगा : कन्हैया कुमार
युवाओं को अपने अधिकार के लिए जागना होगा वर्ना देश बिक जाएगा : कन्हैया कुमार
• पटना साहिब विधानसभा में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह
पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा अन्तर्गत चौकशिकारपुर स्थित सब्जी मंडी में केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन किया गया. सत्याग्रह की अध्यक्षता पटना साहिब पूर्व प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने किया एवं मंच संचालन वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सुजीत कुमार कसेरा ने किया. सत्याग्रह में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सह जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा उपस्थित थे. सत्याग्रह में मंच से बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के शिक्षित युवा के साथ गंदी राजनीति हो रही है. वहीं मदन मोहन झा एवं प्रवीण सिंह कुशवाहा ने भी सत्याग्रह में विस्तार से अपनी बात रखी. मंच संचालन करते हुए सुजीत कुमार कसेरा ने कहा कि आज जो देश की सभी सरकारी एजेंसी की स्थिति है वह किसी से छुपी हुई नही है, इसलिए जो लोग देश के सीमा की सुरक्षा करने वाले वीर योद्धा के साथ राजनीति एवं मजाक नही करें.
सत्याग्रह में पूर्व एम.एल.सी. लाल बाबू लाल, सुजीत कुमार कसेरा, अनिता सिंह, यूथ के नेता दौलत इमाम, एनएसयूआई के चुन्नू जी, मानसी झा, आदित्य कुमार, महिला नगर कांग्रेस अनिता सिंह, डॉ विनोद अवस्थी, परवेज अहमद, मनोज मेहता, फिरोज हसन, इबरार अहमद, अशोक यादव, मुकुल, शरीफ रंगरेज, अभय जायसवाल, गणेश मिश्रा, अमन कुशवाहा, मनीष गौतम, शमीम अख्तर, अजीत कुशवाहा, सुबोध मिश्रा, सत्य नारायण मिश्र समेत सैकड़ो काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0 Response to "युवाओं को अपने अधिकार के लिए जागना होगा वर्ना देश बिक जाएगा : कन्हैया कुमार"
एक टिप्पणी भेजें