
10वीं एवं 12वीं के होनहारो को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने दी बधाई
10वीं एवं 12वीं के होनहारो को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने दी बधाई।
सीबीएसई द्वारा आज 10वीं एवं 12वीं का परिणाम घोषित किया गया है जिससे छात्रों के बीच अत्यंत उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। मुख्य रूप से छात्राओं का परिणाम छात्रों से बेहतर रहा है।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यालयों के संचालकों को अच्छे परिणाम के लिए कोटि कोटि बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई परंतु उसके बाद भी बच्चों ने हार नहीं मानी और कड़ी लगन एवं परिश्रम से परीक्षा की तैयारी की और उनके परिणाम अच्छे आए आगे भी इसी प्रकार अपने उज्जवल भविष्य के लिए लगातार मेहनत करते रहेंगे तो निश्चित तौर पर अपने अभिभावक एवं शिक्षकों का मान बढ़ाएंगे।
जिन बच्चों के परिणाम अच्छे नहीं आए वह बिल्कुल भी निराश ना हो और दिल लगाकर आगे की पढ़ाई करें तथा सफलता हासिल करें ताकि अगली बार वह भी उच्च अंक प्राप्त कर सकें।
कड़ी परिश्रम ही सफलता की कुंजी है अतः दृढ़ता से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हुए दिल लगाकर कड़ी मेहनत करें निश्चित ही आपको आपकी मंजिल मिलेगी और आपके अभिभावकों एवं शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ेगा।
0 Response to "10वीं एवं 12वीं के होनहारो को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने दी बधाई"
एक टिप्पणी भेजें