
54 फीट के कावड़ का हुआ भव्य स्वागत
वार्ड नं 70 के प्रत्याशी एवं समाजसेवी मनोज गुप्ता जी के सौजन्य से उनके माता जी सीता देवी देवी जी के द्वारा श्री श्री विशाल शिवधारी कांवर संघ के ओर से श्री श्री बड़ी कांवर 54 फीट कांवर के यात्रा जो सुल्तानगंज से प्रारंभ होकर बाबा बैद्यनाथ धाम जाने के लिए रवाना हो रहे शिव भक्तों को चंदन एवं अंगवस्त्र दिया उसके पश्चात वाहन पूजन किए एवं भक्तों के बीच पानी के बोतल की व्यवस्था किए। गौरतलब है की 54 फीट लंबी कांवर जी की सुल्तानगंज से प्रारंभ होने के 54 घंटो में बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच कर अभिषेक किया जाता है। इस कांवर यात्रा में लगभग 500 शिव भक्त मौजुद होते है। इस कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद, सोनू जयसवाल, सोनू कुमार, रवि कुमार, लल्लू यादव, रवि राज, शुभम केशरी आदि मौजूद थे
0 Response to "54 फीट के कावड़ का हुआ भव्य स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें