
इनर व्हील ने पर्यावरण बेहतरी की ओर बढ़ाया एक और कदम
इनर व्हील ने पर्यावरण बेहतरी की ओर बढ़ाया एक और कदम
शौर्य भारत न्यूज़ :- इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने पर्यावरण की बेहतरी के लिए सैमफोर्ड स्कूल ,उदयनी , जगनपुरा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम क्लब के गोल वी केयर के तहत किया गया ,जिसमे हमारी प्रेसिडेंट स्वेता झा ने पर्यावरण स्वच्छ और हमलोग भी स्वस्थ हो ,इसके लिए ३५ वृक्ष लगाए गए और इस नेक कार्य मैं एनवायरमेंट की चेयरमैन ऊषा सिन्हा जी का बहुत ही योगदान रहा। साथ ही खाद की बोरियां भी दी गई,ये सारे पेड़ हमारी मेंबर विद्या शर्मा जी ने स्पॉन्सर किए थे,l विद्यालय के बच्चों द्वारा १०,००० पौधो के सैंपलिंग तैयार करने की व्यवस्था भी क्लब की ओर से की गई है । उन्होंने बताया की इनर व्हील क्लब द्वारा यह पूरे साल जगह जगह वृक्षारोपण किया जाएगा और वातावरण को शुद्ध बनाने में क्लब अपना पूरा योगदान देगा। इस कार्यक्रम में सैमफोर्ड की चेयरपर्सन मीरा सिंह जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष स्वेता झा के साथ उषा सिन्हा, कस्तूरी घोषाल,अंजू गुप्ता,विद्या शर्मा और अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रही। ज्ञातव्य है की इनर व्हील क्लब दुनियां की दूसरी सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है।
कार्यक्रम की पुरी जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी संजुला वर्मा के द्वारा दी गई।
0 Response to "इनर व्हील ने पर्यावरण बेहतरी की ओर बढ़ाया एक और कदम"
एक टिप्पणी भेजें