
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने पूर्ण किया अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट
*इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने पूर्ण किया अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट*
आज दिनांक २९.०७.२०२२ को इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रीता झा के द्वारा दिए गए अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट गोल के तहत इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने लगभग ५० से ७५ जरूरतमंदों को भोजन कराया जिसमे बच्चे और बड़े सभी थे, यह कार्यक्रम जगदेव पथ में क्लब की अध्यक्ष श्वेता झा के नेतृत्व में किया गया, उन्होंने बताया की अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु क्लब की सदस्याएं पूरे वर्ष जगह जगह जा कर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन की व्यवस्था करेंगी और हमारे क्लब के इस सराहनीय कदम को पूरी कर्मठता के साथ सफल बनाएंगी। इस कार्यक्रम में क्लब की सचिव संध्या सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सी जी आर संध्या सरकार ने कहा की जरूरतमंदों को भोजन कराने से आत्म संतुष्टि मिलती है ।इस अवसर पर श्वेता झा,संध्या सिन्हा,संध्या सरकार, संजुला वर्मातथा अन्य सदस्याओं ने उपस्थित हो कर अपना सहयोग दिया।ज्ञातव्य है की इनर व्हील क्लब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी महिलाओं की संस्था है जो मैत्री की भाव से परिपूर्ण हो समाज सेवा करती है।
0 Response to "इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने पूर्ण किया अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट"
एक टिप्पणी भेजें