
सूर्या फुटवियर कंपनी निकला जालसाजी गिरोह , लाखों रुपए के जालसाजी और टैक्स चोरी का मिला सबूत
सूर्या फुटवियर कंपनी निकला जालसाजी गिरोह , लाखों रुपए के जालसाजी और टैक्स चोरी का मिला सबूत
बिहार/पटना :युवाओं को रोजगार दिलाने एवं फुटवियर कंपनी के मालिक बनाने के नाम पर दिल्ली के जनकपुरी में चल रहे सूर्या नामक कंपनी ने बड़ा जालसाजी किया है साथ ही कंपनी एवं उसके मालिक द्वारा लाखों रुपए टैक्स चोरी करने का भी सबूत मिले हैं।
दरसल बिहार के रहने वाले एक युवक ने अपने आरोप में कहा है कि सूर्या कंपनी चप्पल बनाने वाली कंपनी है जो रोजगार के नाम पर भोले भाले युवकों को अपना शिकार बनाती है एवं फैक्ट्री लगाने के नाम पर लाखों रुपए लेकर चंपत हो जाती है बाद में ना व्यक्ति फैक्ट्री के मालिक बन पाता है ना ही उसके पैसे वापस मिल पाते हैं। मामला यह भी बताया जा रहा है कि सूर्या कंपनी के मालिक अशोक शास्त्री एवं उसके दो गुर्गे जिसमें एक महिला जालसाज श्वेता कुमारी एवं एक पुरुष जालसाज जिसका नाम अमित कुमार बताया जा रहा है वह ग्राहकों को लुभाने एवं जालसाजी का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है , यह सभी मिलकर इस जालसाजी समूह के संचालक है और ग्राहकों से रुपए ऐंठने के बाद उन्हें एक फर्जी जीएसटी बिल भी दिया जाता है ताकि किसी को शक ना हो लेकिन बिहार के इस युवक को बेल मिलने के बाद कंपनी के जालसाजी की पोल खोल दी लेकिन जब तक युवक को ठगी का अहसास होती तब तक कंपनी उसे लाखों का चूना लगा चुकी होती है उसके बाद इस गिरोह के सदस्य फोन उठाना तक बंद कर देते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ पटना के युवक के साथ जिससे सूर्या कंपनी के गिरोह ने लाखों रुपए ऐंठ लिए और फर्जी बिल थमा दिया अंततः युवक को अपनी ठगी की शिकार होने की एहसास होने पर कंपनी से अपने पैसे वापस करने की बहुत मिन्नतें की लेकिन यह कंपनी नहीं जालसाज गिरोह है जिससे पैसे वापस ले पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है , इस पूरे जालसाज गिरोह का मास्टरमाइंड वाराणसी का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम अशोक शास्त्री बताया जा रहा है।
फिलहाल पीड़ित युवक की तरफ से थाने के साथ साथ न्यायालय में भी लगभग 22 लाख रुपये की नुकसान और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई है और साथ ही कंपनी के द्वारा हो रही टैक्स चोरी की शिकायत जल्द ही इनकम टैक्स को भी किया जाएगा।
साथ ही पीड़ित युवक ने बताया कि कंपनी खोलने के नाम पर सूर्या कंपनी के चक्कर में कर्ज के तले दबकर आत्महत्या करने की नौबत आ गई है एवं ऐसी कोई घटना होती है उसकी जिम्मेवार सूर्या कंपनी एवं उसके लोग होंगे और अब प्रशासन एवं न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है।
0 Response to "सूर्या फुटवियर कंपनी निकला जालसाजी गिरोह , लाखों रुपए के जालसाजी और टैक्स चोरी का मिला सबूत"
एक टिप्पणी भेजें