
इनर व्हील क्लब पटना ने मनाया जश्ने-ए-सावन*उत्सव*, *सावन क्वीन बनीं सोनम
*इनर व्हील क्लब पटना ने मनाया जश्ने-ए-सावन*उत्सव*, *सावन क्वीन बनीं सोनम*
दिनांक ३० जुलाई २०२२ को इनर व्हील क्लब पटना ने जश्ने-ए-सावन उत्सव होटल रेड वेलवेट, किदवई पुरी में बहुत मस्ती, हर्ष और उल्हास के साथ मनाया। क्लब की अध्यक्षा स्वेता झा ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में हमारी डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ रीता झा की उपस्थिती ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की संचालिका चंदा गुप्ता ने बताया की सावन के इस रंगारंग कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताओं को भी शामिल किया गया है जिसमें मेहंदी ,केश सज्जा, कपल डांस ,सोलो डांस, छतरी सज्जा, सावन क्वीन प्रतियोगिताओं के साथ क्लब की सभी पूर्व अध्यक्षों द्वारा नृत्य की भी प्रस्तुती की गई। एंजल एंड ग्रुप के बच्चों ने कवारियां नृत्य ,ओमप्रकाश जी का मुखौटा नृत्य और उर्मी सिंह के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। सभी ग्रुप के विजेताओं के नाम जजेज नृत्यांगना मौसम शर्मा और मॉडल एवं मिसेज बिहार आरती सिंह द्वारा घोषित किया गया जो इस प्रकार से है- कपल डांस में प्रथम स्थान डॉ माला सिंह और रेखा सिन्हा , द्वीतीय श्वेता घोष और स्वीटी, तृतीय स्थान अंजू गुप्ता और स्वेता भार्गव को मिला।छतरी सज्जा में प्रथम स्वीटी, द्वितीय श्वेता घोष और तृतीय अनिता श्रीवास्तव रहीं। हेयर स्टाइल में प्रथम रागिनी गुप्ता, द्वितीय मीरा सिंह और तृतीय कविता कौर रहीं।सोलो डांस में प्रथम स्थान पर प्रीति सिंह, द्वितीय स्थान डॉ माला सिंह और तृतीय स्थान वंदना ने प्राप्त किया।सावन क्वीन की विजेता रहीं सोनम, द्वीतीय स्थान नेहा सिंह,तृतीय स्थान पर जेबा रहीं।छतरी सज्जा में प्रथम स्थान स्वीटी,द्वितीय श्वेता घोष और तृतीय अनिता श्रीवास्तव को मिला।मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय रिचा और तृतीय स्थान श्वेता प्रसाद को मिला।कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं के अलावा अन्य क्लब की सदस्याओं ने भी खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
0 Response to "इनर व्हील क्लब पटना ने मनाया जश्ने-ए-सावन*उत्सव*, *सावन क्वीन बनीं सोनम"
एक टिप्पणी भेजें