.jpg)
मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा एक दिवसीय कांवरिया सेवा शिविर आयोजित
पटना सिटी : बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है. बोल बम बोल बम के जयघोष के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा शहीद भगत सिंह चौक के नजदीक मुरारका कंपाउंड के बाहर एक दिवसीय कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद शोभा देवी, समाजसेवी बलराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद जावेद, पूर्व वार्ड पार्षद मुमताज जहां, समाजसेवी शिवप्रसाद मोदी, संतोष सराफ, ललित अग्रवाल उपस्थित थे. शिविर की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया. उन्होंने बताया कि सोनपुर मंदिर एवं बैकठपुर धाम जाने वाले कांवरिया बंधुओं के लिए समिति द्वारा शुद्ध पेयजल नींबू चाय प्राथमिक उपचार केंद्र टॉफी बिस्कुट का वितरण हजारों कांवरियों के बीच किया गया. इस अवसर पर कावड़ियों को संबोधित करते हुए शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि जिस प्रकार सेवा समिति जनसेवा का कार्य कर रही है. वह अपने आप में एक मिसाल है. आज किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन हो सामाजिक गतिविधि हो या ऐसी कोई महामारी आए तो समिति के सदस्य इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने सभी कांवरियों की मंगल कामना की. यह शिविर अर्ध रात्रि तक चलता रहा. पार्श्वगायक सुधीर कुमार, मास्टर अंकित द्वारा भजनों की रसगंगा बहायी गई. कांवरिया बम झूम झूम कर नाच रहे थे. ठुमका लगा रहे थे और बोल बम के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे थे. संचालन हास्य व्यंग के कलाकार देवेंद्र सिंह लड्डू कर रहे थे. शिविर को सफल बनाने में सचिव राजकुमार गोयनका, संयोजक सुभाष पोद्दार, राजेश देवड़ा, पप्पू कमलिया, सनी साह अनूप पोद्दार, प्रशांत झुनझुनवाला, अशोक बंका, संजय झुनझुनवाला, सत्येंद्र सिंह सक्रिय थे.
0 Response to "मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा एक दिवसीय कांवरिया सेवा शिविर आयोजित "
एक टिप्पणी भेजें