
75वां अमृत महोत्सव पर झंडोतोलन के साथ निकला तिरंगा यात्रा
75वां अमृत महोत्सव पर झंडोतोलन के साथ निकला तिरंगा यात्रा
पटना सिटी : 76वां स्वतंत्रता दिवस व आजादी का 75वां अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्या अमीर, क्या गरीब सबों ने आजादी के इस जश्न को उत्साह के साथ उत्सव के रूप में मनाया. घरेलू कामगार संघ (संबंध) भारतीय मजदूर संघ के पटना साहिब कार्यालय मेंदेवनारायण सिंह की अध्यक्षता में झंडोतोलन किया गया. दर्जनों कामगार महिलाओं ने झंडे को सलामी दी तथा राष्ट्रगान गाकर अमृत महोत्सव मनाया.
वहीं 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर घरेलू कामगार संघ (संबंध) भारतीय मजदूर संघ के दर्जनों पदाधिकारीगण व कामगार महिला व पुरुष ने तिरंगे की सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल कर देशभक्ति की मिशाल पेश की. हाथों में तिरंगा झंडा लिए लोग भारत माता की जय एवं वन्देमातरम का नारा लगा रहे थे. इस मौके पर बविता देवी, किरण देवी, पूनम देवी, सीता देवी, मीना देवी, राहुल कुमार, गीता सहाय, मोहम्मद हविव, विनय कुमार बिट्टू, नीलम देवी, पुष्पा देवी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
0 Response to "75वां अमृत महोत्सव पर झंडोतोलन के साथ निकला तिरंगा यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें