
कृष्ण-कन्हैया ने ऐसा बाल रूप धरा की गोपियाँ थिरकने लगी
कृष्ण-कन्हैया ने ऐसा बाल रूप धरा की गोपियाँ थिरकने लगी
पटना सिटी : मैया यशोदा तेरा कन्हैया......, छोटी-छोटी गईया, छोटे छोटे ग्वाल......., वो कृष्णा है......., राधे कैसे ना जले..... जैसे मनमोहक नृत्य से वैष्णवी, तृषा भगत, देवांश राज, दीपांशी राज, श्रेयांश समेत कई बच्चों ने समा बाँध दी. मौका था श्री कृष्ण जन्माष्टमी का जिसमें बच्चों ने रंगारंग वेशभूषा धारण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पटना सिटी हाजीगंज स्थित के. आर. आनंद मेमोरियल स्कूल परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह धूम धाम से मनाया गया.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने राधा, कृष्ण, गोपियाँ, सुदामा सहित कई रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में निर्णायक मण्डली में बी. आर. चौधरी, मीनू शुक्ला, शशि जायसवाल मौजूद थे. वहीं प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किया गया एवं सभी बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया. वहीं विद्यालय की प्राचार्या नूपुर मारवाड़ी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छुपी हुयी प्रतिभा निखरती है और उनका मानसिक विकास होता है.इस मौके पर अंशु कुमारी, सरिता देवी, स्वाति तुलसीयान, शीतल, नाजिया, अलका, अर्चना, खुशी एवं जीतेन्द्र समेत अन्य सक्रिय थे.
0 Response to "कृष्ण-कन्हैया ने ऐसा बाल रूप धरा की गोपियाँ थिरकने लगी"
एक टिप्पणी भेजें