
किसलय इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बनायी मनमोहक राखी
पटना सिटी : रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक है. इसी प्यार और विश्वास को क़ायम रखने के लिए बच्चों के बीच राखी क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों में कला के प्रति रूचि जागृत करने के लिए किसलय इंटरनेशनल स्कूल, जीतू लाल लेन में राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. विद्यालय में कक्षा प्रथम से दशम वर्ग के बच्चों ने आकर्षक राखी बनायी. विद्यालय के निदेशक विनोद किसलय एवं प्राचार्या सरोज जायसवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्मी रोहतगी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया. मंच संचालन अमित खत्री ने किया.
वहीं बच्चों द्वारा बनाए राखी की भूरी-भूरी प्रशंसा अतिथि स्वरूप निवर्तमान वार्ड पार्षद तारा देवी, वरीय समाजसेविका अंजू सिंह, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव, विनोद चंद्रवंशी, रौशन मेहता एवं फाउंडेशन के संरक्षक सह वरीय समाजसेवी रामजी योगेश ने बच्चों को राखी के महत्व पर प्रकाश डाला.
जूनियर ग्रुप में आयांश को प्रथम, आयाना सिंह को द्वितीय रूद्र मेहता को तृतीय पुरस्कार तथा सीनियर ग्रुप में अनुष्का मेहता को प्रथम, आदित को द्वितीय, अनिका को तृतीय पुरस्कार देने की घोषणा हुयी.
0 Response to "किसलय इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बनायी मनमोहक राखी "
एक टिप्पणी भेजें