
पटना इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मिल रही पचीस हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद
शौर्य पटना : अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद की व्यापक संख्या से सजी सम्पूर्ण पारिवारिक खरीदारी प्रदर्शनी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित की गई है। इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में पचीस हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों की बिक्री हो रही है। पटना में पहली बार आयोजित हुई इस प्रदर्शनी में पांच देशों सहित भारत के दस राज्यों की प्रतिभागिता है। उक्त बातें गुरुवार को ज्ञान भवन में पटना इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एक्सपो इंडिया के निदेशक अनिल कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त से 21 अगस्त तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में ग्राहकों का प्रवेश निःशुल्क है।
यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा। अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और भारत जैसे देशों के फर्नीचर, लाइफस्टाइल, फैशन, इंटीरियर और होम यूटिलिटी जैसे उत्पादों के कई वेराइटीज शामिल हैं। इस फॅमिली शॉपिंग एग्जीबिशन में ग्राहकों को सामानों की खरीदारी पर विशेष डिस्काउंट्स, ऑफर्स और डील्स दिए जा रहे हैं। अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए एप्लाएंसेज, जियूट प्रोडक्ट्स, इंटरनेशनल, कार्विंग फर्नीचर - सोफ़ाज और बेडरूम, डाइनिंग टेबल्स, होम डेकॉर, फर्निशिंग, कारपेट और रग्स, हेंडीक्राफ्ट, आर्टिफैक्ट्स, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, पेंटिंग्स, डिज़ाइनर वेअर्स, ड्रेस मैटेरियल्स, साड़ियां, ज्वेलरी, हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, गिफ्ट आर्टिकल्स, फ़ूड प्रोडक्ट्स, लेदर बैग्स, फुटवियर सहित अन्य कई उत्पाद उपलब्ध हैं।
0 Response to "पटना इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मिल रही पचीस हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद"
एक टिप्पणी भेजें