
पटना में डिजिटल पंचायत पाठशाला का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
दिनांक 21 अगस्त दिन रविवार को होटल अशोका इन, पटना में डिजिटल पंचायत पाठशाला का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में लगभग 50 विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों पाठशाला संचालक ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के संस्थापक श्री सौरभ कुमार, संस्था के निदेशक श्री आलोक रंजन, श्री बाल कृष्ण, श्री कुमार निशांत, श्री आदित्य मालवीय एवं अनेकों गण्यमान ने दीप प्रज्वलित कर किया।प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन भाषण में स्टेट हेड श्री सुधांशू शेखर जायसवाल ने संबोधित कर सभी को वेलकम किट दे कर सम्मानित किया । टेक्निकल ट्रेनिंग के लिए बाला सर ने प्रेजेंटेसन के मध्यम से इस प्रयोजन को समझाया। कुमार निशांत ने बताया कि किस तरह से पंचायत के बच्चें भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ ले पाने में सक्षम हो जायेंगे। संस्था के आलोक रंजन जी ने बताया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा आखरी बच्चो तक इस डिजिटल पंचायत पाठशाला का लाभ पहुंचाया जाए।बांका जिला के अमित कुमार , सीतामढ़ी के अमित कुमार एवं सहरसा के दिनेश्वर झा जी को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।डिजिटल पंचायत पाठशाला की विस्तृत जानकारी संस्थान के संस्थापक खुद सौरभ कुमार जी ने दी। मंच संचालन समीर अहमद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन और शुभकामना संदेश क्रमशः दिनेश सिंह एवं लखन देव जी ने किया।
0 Response to "पटना में डिजिटल पंचायत पाठशाला का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें