
भगवान श्री कृष्ण जी का छठठी समारोह धूम धाम से मना
पटना सिटी : भगवान श्री कृष्ण जी का छठठी समारोह धूम धाम से मनाया गया. श्री गोविंद बाग मंदिर में ठाकुर जी की छठीयारी मनायी गयी. मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया तथा ठाकुर जी को 56 प्रकार के व्यंजन सजाकर भोग लगाया गया. चावल, दाल, खीर, कड़ी समेत छ प्रकार की सब्जी तथा विभिन्न प्रकार के पकोड़े, पांच प्रकार के मीठे चावल, पापड़, गनोड़ी के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन ठाकुर जी को भोग लगाया गया. महिलाएं ढोलक की ताल पर ठाकुर जी की छठी की गीत गा रही थी और ठाकुर जी को रीझा रही थी.
हजारों की संख्या में भक्तों ने पंगत लगाकर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया. प्रसाद ग्रहण करते समय राधे राधे, जय श्री कृष्णा के जयकार की घोष किया गया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय प्रकाश, संजीव देवड़ा, कार्यक्रम संयोजक सूरज जी, विनय कुमार, मनोज यादव, राजकुमार, संतु कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार सहित अनेक सदस्य सक्रिय थे.
0 Response to "भगवान श्री कृष्ण जी का छठठी समारोह धूम धाम से मना"
एक टिप्पणी भेजें