
कुटीर एवं लघु उद्योग को बढ़ावा के लिए उद्योग संवाद सह जागरूकता कार्यक्रम
कुटीर एवं लघु उद्योग को बढ़ावा के लिए उद्योग संवाद सह जागरूकता कार्यक्रम
• स्वरोजगार के प्रति लोगों में रूझान लाने के लिए जन संवाद
पटना सिटी : सूक्ष्म एवं लघु प्रक्षेत्र के उद्यमियों के बीच उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा तैयार किए गये विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रोत्साहन नीतियों को दूर दराज के उद्यमियों के बीच पहुंचाने तथा उन्हें सरकार की नीतियों का लाभ उठाते हुए अपना उद्यम लगाने एवं उसे संचालित करने के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा तैयार किए गये आउटरीच प्रोग्राम के तहत पहला उद्योग संवाद-सह- जागरूकता कार्यक्रम आज पटना सिटी के अरोड़ा हॉउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पटना सिटी एरिया के उद्यमियों के साथ साथ दूर दराज के बड़ी संख्या में उद्यमीगण के साथ साथ भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सिडबी, उद्योग विभाग, कृषि विभाग बिहार सरकार, एमएसएमई-विकास कार्यालय पटना, के वरीय पदाधिकारीगण ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल के द्वारा स्वागत संवोधन के साथ हुआ। वहीं कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए एसोसिएशन के महासचिव आशीष रोहतगी ने बिहार जैसे औद्योगिक रूप से पिछड़े राज्य जहाँ देश की आबादी का लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या रहती है, लेकिन विभिन्न कारणों से राज्य में बेरोजगारी का प्रतिशत बहुत ज्यादा है। बेरोजगारी की समस्या का स्थायी समाधान, राज्य में औद्योगिकरण प्रक्रिया को तीव्र कर किया जा सकता है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम प्रक्षेत्र में उद्यम स्थापना को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार भी प्रयत्नशील है, लेकिन सरकारी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी बहुत कम लोगों को है। जिससे इसका लाभ युवा वर्ग नहीं ले पा रहे हैं। वहीं लोगों को जागरूक कर उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि बिहार विकसित राज्य बन सके. वहीं पटना साहिब उद्यम विकास संगठन के अध्यक्ष रंजीत कुमार जायसवाल, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, इंडियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक नवीन कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक के साथ साथ सिडबी के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। कृषि विभाग के टेक्नीकल टीम की प्रमुख श्रीमती पूजा शर्मा ने प्रतिभागियों को बताया तथा उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जबाव भी दिया। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उद्यमी, भावी उद्यमी एवं अन्य उद्यमियों ने भाग लिया एवं उद्यम के विस्तारीकरण, नये उद्यम स्थापित करने, संबंधित ऋण प्राप्त करने संबंधि अनेको प्रश्नों के उत्तर भी दिए। एसोसिएशन द्वारा उद्यमियों को हर संभव मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के प्रति आश्वस्त किया गया।
0 Response to "कुटीर एवं लघु उद्योग को बढ़ावा के लिए उद्योग संवाद सह जागरूकता कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें