
चित्रगुप्त प्रतिमाओं के सामूहिक विसर्जन को कमिटी गठित, संयोजक बने मनहर कृष्ण अतुल
चित्रगुप्त प्रतिमाओं के सामूहिक विसर्जन को कमिटी गठित, संयोजक बने मनहर कृष्ण अतुल
पटना जिला की सभी पूजा समितियों के साथ सहाय सदन में बैठक
पटना । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक सहाय सदन में पूजा समितियों के साथ हुई जिसमें सामूहिक विसर्जन को लेकर लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने सामूहिक विसर्जन समिति घोषित की । सामूहिक विसर्जन के लिए संयोजक मनहर कृष्ण अतुल को बनाया गया जबकि उनके साथ सह संयोजक के रूप में मुकेश कुमार, देवराज, आनंद प्रसाद, अमरेश प्रसाद, पिंटू श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अमिताभ ऋतुराज बनाए गए हैं। वही पूरे पटना में विसर्जन व्यवस्थित ढंग से हो सके इसके लिए प्रक्षेत्र पदाधिकारी भी बनाए गए हैं जिसमें विश्वरूपम को बेऊर, अनिसाबाद, किसान कॉलोनी व वाल्मी का प्रभार, रवि कुमार को राजेंद्र नगर, दरियापुर, कदमकुंआ, लोहानीपुर का प्रभार, अभिषेक आनंद को कंकड़बाग, हनुमान नगर का प्रभार, मुकेश कुमार को चिरैयाटांड़ का, रितेश रंजन को पटना सिटी का, मुकेश कुमार को महेंद्रु का, अभिषेक बंटी को इंद्रपुरी, कृष्णापुरी , कृष्णा नगर का प्रभार दिया गया है । कमिटी का और विस्तार किया जाएगा ताकि पूजा का बेहतर संचालन हो सके और सामूहिक विसर्जन में परेशानी ना हो ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि जहां भी पूजा का आयोजन होता है वहां अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रतिनिधि जाकर न सिर्फ व्यवस्था को देखेंगे बल्कि वहां आपसी मतभेदों को भी दूर करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमाओं का सामूहिक विसर्जन एक दुरूह कार्य है मगर इसे जारी रखा जाएगा । इसके लिए बनाई गई कमेटी मुकम्मल तरीके से सामूहिक मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को अंजाम देगी । सहाय सदन में प्रतिमायें एकत्र होगी और नोजर घाट तक सामूहिक विसर्जन के लिए जायेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में संगठन को समानांतर रूप में चलने नहीं दिया जाएगा।बैठक में पटना जिला के सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हुए । प्रमुख रुप से माया श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, हाजीपुर से विजय कुमार, मनहर कृष्णा अतुल, राकेश सिन्हा ने विचार रखे । अजीत सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को संजीत सुमन, कृष्ण मोहन, संजय अम्बष्ठ, चंद्रशेखर, बलवीर जी, प्रवीण कुमार सिन्हा, नीलिमा सिन्हा, मिथिलेश सिन्हा, डीके सिन्हा, मुकेश कुमार, अमरेश प्रसाद, श्वेता श्रीवास्तव, कमलनयन श्रीवास्तव, अभिषेक आनंद, शैलेंद्र नारायण सोनू, राकेश रंजन रणधीर कुमार सिन्हा, विजय कुमार, आशीष सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया ।
0 Response to "चित्रगुप्त प्रतिमाओं के सामूहिक विसर्जन को कमिटी गठित, संयोजक बने मनहर कृष्ण अतुल"
एक टिप्पणी भेजें