
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने पूर्ण किया एक और अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट
*इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने पूर्ण किया एक और अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट*
दिनांक २२.०८.२२ को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना की सदस्याओं ने अपनी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ रीता झा द्वारा दिए गए अन्नपुर्णा गोल के तहत खगौल के कुष्ठ आश्रम के करीब १३० लोगो को जिनमें बच्चें, बड़े ,बूढ़े सभी थे ,उन्हीं की इच्छानुसार चाट और पानीपुरी खिलाने की व्यवस्था की, सभी अपने मनपसंद भोजन को पा कर बहुत खुश हुए। जैसा की पहले भी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा श्वेता झा ने बताया था की हमारा क्लब जरूरतमंदों को भोजन कराने की दिशा में यह पूरे साल जगह जगह जा कर कार्य करने के लिए कृतसंकल्प है। इस नेक कार्य में स्वेता झा,उषा सिन्हा,अंजू गुप्ता, निवा प्रसाद,तथा अन्य सदस्याओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Response to "इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने पूर्ण किया एक और अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट"
एक टिप्पणी भेजें