
स्वस्थ बच्चे ही समृद्ध राष्ट्र की पहचान हैं :सीता साहू
शौर्य भारत पटना सिटी :- बच्चों के स्वस्थ रहने से ही देश समृद्ध हो सकता है क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य हैं|यह उदगार निर्वतमान महापौर श्रीमती सीता साहू ने पी.जे. एम पब्लिक स्कूल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में कही।
प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजीत कुमार के नेतृत्व में आज पी. जे. एम के प्रांगण में 500 से ज्यादा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जिसमें डॉ रंजीत कुमार ने सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी बारीकियां बताई। बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए मोबाइल के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। कुछ ऐसे भी बच्चे थे जिन्हें उनके रोगों के बारे में पता नहीं था। डॉक्टर ने अभिभावकों को बीमारी और उसका निदान बताया। सभी बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक खाना, समय पर सोना, समय से उठना, प्रतिदिन ब्रश करना आदि क्रियाकलापों के बारे में बताया।
सभी चिकित्सकों का स्वागत होली विजन ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा ने शॉल, मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर किया।
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम में जूली सिन्हा, सुमन कुमारी,रतन सिंह,पूजा,दीपशिखा,अमृता, मनीषा,नीलिमा सिन्हा,सुमन देवी, सुनील कुमार,ममता सिंह,का योगदान सराहनीय रहा।
0 Response to "स्वस्थ बच्चे ही समृद्ध राष्ट्र की पहचान हैं :सीता साहू"
एक टिप्पणी भेजें