Advertisment

Advertisment
सेवा दिवस के रूप में मना प्रवीण कुशवाहा का जन्मदिन

सेवा दिवस के रूप में मना प्रवीण कुशवाहा का जन्मदिन


 सेवा दिवस के रूप में मना प्रवीण कुशवाहा का जन्मदिन 

पटना सिटी : आज पटना साहिब विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा जी के जन्मदिन के अवसर पर वार्ड 53, वार्ड 54, वार्ड 63, वार्ड 64, वार्ड 68 और वार्ड 72 के कई आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों सहित कई अलग-अलग जगहों पर निर्धन बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री (कापी, पेंसिल, शार्पनर, रबर) एवं टॉफी वितरित कर "सेवा दिवस" के रूप में मनाया गया.


    वहीं प्रवीण कुशवाहा जी की हमेशा सोच रही है कि सबसे पहले अपने बच्चों को शिक्षित करें क्योंकि देश, समाज और परिवार के भविष्य बच्चे ही होते हैं और जब ये शिक्षित होगा तभी हम बेहतर देश और समाज की परिकल्पना कर सकते है, इसलिए आज उनके जन्मदिन पर उनके सोच के अनुरूप कई युवाओं ने अलग-अलग जगहों पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित कर पढ़ाई के प्रति बच्चों में जागरुकता का संदेश देने की कोशिश किया

    वहीं पटना साहिब स्टेशन के पास एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, कांग्रेस और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और मीठा वितरित किया.

     इस मौके पर कांग्रेस नेता डॉ. विनोद अवस्थी, डॉ. तुषार आर्य, सरदार जगजीत सिंह, आदित्य राज सिल्टू, गणेश, आदित्य राज, मानसी झा, दशरथ केसरी, सुभाष मेहता, अभय जयसवाल मनीष गौतम एवं समेत अन्य कांग्रेसी जन्म दिवस के अवसर पर मौजूद थे.

0 Response to "सेवा दिवस के रूप में मना प्रवीण कुशवाहा का जन्मदिन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article