
राष्ट्रीय शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित हुए होली विजन के निदेशक संतोष शर्मा
राष्ट्रीय शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित हुए होली विजन के निदेशक संतोष शर्मा
शौर्य भारत न्यूज़ पटना :- ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के द्वारा कोलकाता के सुप्रसिद्ध सभागार आई.टी.सी फॉर्च्यून मे आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित वार्षिक अधिवेशन सह सम्मान समारोह में इसरो के सुप्रसिद्ध एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ टी.पी शशि कुमार और आईपा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ नवदीप भारद्वाज के कर कमलों से पटना सिटी की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था होली विजन ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा सहित होली किड्स इंटरनेशनल की प्राचार्या सीमा शर्मा,होली विजन इंटरनेशनल की प्राचार्या सिफत सबा पी.जे.एम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री राहुल कुमार को राष्ट्रीय शिक्षा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
राष्ट्रीय शिक्षा पद्म पुरस्कार में संपूर्ण भारत के 1000 से ज्यादा विद्यालयों को पुरस्कार के लिए नामित किया गया था| जिसमें अंतिम रूप से चयनित कर 110 विद्यालयों को पुरस्कार प्रदान किया गया|
विदित हो कि,श्री शर्मा के शैक्षणिक क्रियाकलापों से प्रभावित होकर टोरंटो (कनाडा )के सुप्रसिद्ध एफ एच. इंटरनेशनल एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा कनाडा के शैक्षणिक गतिविधियो के अध्ययन के लिए भारतीय प्रातिनिधि मण्डल के साथ आमंत्रित किया गया है | यह पांच सदस्ययी भारतीय प्रतिनिधि मण्डल संतोष शर्मा के नेतृत्व में ही कनाडा जाएगी, जो बिहार के लिए गौरव की बात हैँ |
0 Response to "राष्ट्रीय शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित हुए होली विजन के निदेशक संतोष शर्मा"
एक टिप्पणी भेजें