
लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर यादव का 69वां जन्मदिवस धूम-धाम से मना
लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर यादव का 69वां जन्मदिवस धूम-धाम से मना
• भद्र घाट पर भव्य गंगा आरती, गंगा नदी में हुए 69 दीप दान
पटना सिटी : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर यादव का 69वां जन्मदिवस आज बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. गंगा नदी में 69 दीपदान के कार्यक्रम हुए एवं खांजेकला सामुदायिक भवन में जन्मदिन की बधाई देने के लिए नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
पटना साहिब भाजपा की ओर से भद्र घाट पर आयोजित भव्य गंगा आरती कार्यक्रम में विविधता में एकता की झलक दिखी. यहां जुटे पार्टी के कार्यकर्ताओं और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने गंगा मईया से विधायक श्री यादव की लंबी आयु की प्रार्थना करते हुए 69 दीप दान भी किये. वहीं कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. प्रदेश भाजपा नमामि गंगे के संयोजक प्रभाकर कुमार मिश्र ने अतिथियों की अगवानी की. विधायक श्री यादव की विभिन्न वर्गों में लोकप्रियता का अंदाज ऐसी बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के अनेक धार्मिक स्थानों में कार्यकर्ताओं ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की प्रार्थना की. वहीं अपने जन्मदिवस पर मिले हजारों शुभेच्छुओं के संदेश और कार्यकर्ताओं की अपार स्नेह - वर्षा से अभिभूत श्री यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी हैं, उनकी बदौलत ही आज मैं यहां तक पहुंचा. मेरा अभिनंदन भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता का सम्मान है.
खांजेकला सामुदायिक भवन एवं भद्रघाट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के मंत्री रूप नारायण मेहता, महानगर भाजपा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, निवर्तमान महापौर सीता साहू, पूर्व उप महापौर संतोष कुमार मेहता समेत एक दर्जन से अधिक निवर्तमान निगम पार्षद यथा किरण मेहता, स्मिता रानी, तारा देवी, विनोद कुमार, नीलम कुमारी, बलराम मंडल के अलावा मिथिलेश शर्मा, रंजीत सिंह तन्नू, किरण शंकर, डॉ शाहअद्वैत कृष्ण, मोहन चतुर्वेदी, दिनेश पटेल सहित भाजपा के सभी 14 मंडलों के अध्यक्ष व अन्य स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.
0 Response to "लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर यादव का 69वां जन्मदिवस धूम-धाम से मना "
एक टिप्पणी भेजें