Advertisment

Advertisment
कल्लू चौधरी की मौत के लिए जिम्मेदार पटना नगर निगम चेयरमैन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो - आप

कल्लू चौधरी की मौत के लिए जिम्मेदार पटना नगर निगम चेयरमैन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो - आप

 


*कल्लू चौधरी की मौत के लिए जिम्मेदार पटना नगर निगम चेयरमैन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो - आप*

*मृतटेंपू चालक कल्लू चौधरी के आश्रितों को नौकरी और बीस लाख मुआवजा दे पटना नगर निगम -मनोज कुमार*

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान जोनल प्रभारी मनोज कुमार ने कल रेट वार्ड 62 के चौकशिकारपुर मुहल्ले में खुले मेन होल में गिरने के कारण स्थानीय टेंपू चालक कल्लू चौधरी की हुईं दर्दनाक मौत का जिम्मेवार पटना नगर निगम को ठहराया है। उन्होंने मृतक के एक आश्रित के लिए सरकारी नौकरी और बीस लाख रूपया मुआवजा देने की मांग बिहार सरकार से की है।

*उन्होंने कहा है कि -- " पटना नगर निगम की लापरवाही से शहर के मेन होल अनेक जगहों पर खुले रहते हैं जिसमे लगातार आदमी और मवेशी गिरते रहते हैं। कल टेंपू चालक कल्लू चौधरी की मौत चौक स्मार्ट सिटी का ढिंढोरा पीटने वाले पटना नगर निगम के गाल पर तमाचा है। चूंकि निगम की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं घट रही है लिहाजा नगर निगम के चेयरमैन पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया जाना चाहिए।*

आम आदमी पार्टी पटना साहिब विधानसभा प्रभारी अभिषेक यादव ने पटना सिटी अनुमंडल के सभी खुले मेन हालो को बरसात के मौसम में युद्ध स्तर पर बंद करने का आदेश जारी की अपील जिलाधिकारी पटना से की है। उन्होंने आपत्ति जताई है की नमामि गंगे प्रोजेक्ट के किए गए गड्ढों को तत्काल भरने और कार्य स्थगित रखने का आदेश दो माह पूर्व जारी हुआ था, लिहाजा आज भी इस प्रोजेक्ट के तहत गलियों को जगह जगह खोदकर छोड़ा गया है जो किसी भी समय चौक शिकारपुर की घटना की पुनरावृति करा सकता है। मित्तन घाट और श्री राम जानकी मंदिर, दीवान मोहल्ला में किए गए खड्डे इसके प्रमाण हो सकते हैं।

0 Response to "कल्लू चौधरी की मौत के लिए जिम्मेदार पटना नगर निगम चेयरमैन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो - आप"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article