
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने स्वच्छता के क्षेत्र में तथा महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज किया अपना अभियान
दिनांक २४.०८.२२ को इनर व्हील ऑफ क्लब पटना ने अपने वी केयर गोल के तहत स्वच्छता की ओर एक और कदम बढ़ाया, जिसमें मांझी बस्ती ,हाजीपुर में रहने वाले बच्चों और महिलाओं को हाथो की अच्छी तरह से सफाई के तरीके को लाइव डेमो कर दिखाया तथा हाथों को स्वच्छ रखना हमारे शरीर के लिए क्यू आवश्यक है उससे भी अवगत करवाया।उनके बीच साबुन का वितरण किया गया।अगले चरण में अध्यक्षा श्वेता झा ने वहां मौजूद सभी औरतों को महावारी के समय जरूरी सावधानियां बरतने और उचित सफाई रखने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी तथा बताया की इससे महिलाओं में होने वाली बहुत सी अंदरूनी बीमारियों से बचा जा सकता है ,साथ ही उन्हें सैनिटरी पैड्स भी बांटे। आज ही क्लब ने महिलाओं को शिक्षित तथा आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में अपना एक और कदम बढ़ाते हुए स्वाभिमान भवन हाजीपुर में जहां क्लब ने दो सिलाई मशीन आबंटित किए थे, महिलाओं को सिलाई सीखने के लिए प्रेरित ही नही किया बल्कि २० महिलाएं तथा लड़कियों का आज नामांकन भी करवाया।इसी विषय के तहत क्लब ने यहां महिला प्रौढ़ शिक्षा के लिए दो शिक्षिका का चयन कर उन्हें उन सभी महिलाओं के पढ़ाई की जिम्मेवारी सौंपी जिन्हें पहले कभी स्कूल जाने का मौका नहीं मिला और अपने नाम तक लिख पाने में असक्षम हैं।उनको लिखने पढ़ने के लिए कॉपी और पेंसिल्स की व्यवस्था भी क्लब द्वारा की गई। इन अवसर पर श्वेता झा, उषा सिन्हा, कस्तूरी घोषाल,कुमकुम और अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।
0 Response to "इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने स्वच्छता के क्षेत्र में तथा महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज किया अपना अभियान"
एक टिप्पणी भेजें