Advertisment

Advertisment
पटना सिटी में जन्मदिन मनाने का अनोखा अंदाज सबको आया पसंद

पटना सिटी में जन्मदिन मनाने का अनोखा अंदाज सबको आया पसंद

पटना सिटी में जन्मदिन मनाने का अनोखा अंदाज सबको आया पसंद

• वृक्षारोपण कर जन्मदिवस मनाना एक सराहनीय पहल : पूजा एन शर्मा

पटना सिटी : वृक्षारोपण करना उत्तम कार्य है और जन्मदिन पर वृक्षारोपण सर्वोत्तम कार्य है. पटना सिटी में जन्मदिन मनाने का अनोखा अंदाज सबको आया पसंद. विदित हो कि रमेश ओझा के सुपुत्र संस्कार बाबू का जन्मदिवस प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शक्तिपीठ श्री छोटी पटन देवी मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण व पूजन अर्चना कर मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी राकेश वल्लव, जदयू प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा, मुख्य पुजारी छोटी पटन देवी बाबा विवेक द्विवेदी समाजसेवी नूपुर मारवाड़ी व कनक लता ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्र उच्चारण के साथ सभी लोग पूजन पाठ किए उसके बाद पौधारोपण किया गया. वहीं सबसे रोचक बात यह रही कि सारे पौधे को अलग-अलग लोगों द्वारा गोद भी लिया गया ताकि आजीवन वृक्ष अमर रहे. आज का स्लोगन था "वृक्ष लगाएं जीवन बचाएं". उक्त कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं मुकेश ओझा और आकाश कुमार की मुहिम जन्मदिवस पर वृक्ष लगाना अब रंग लाने लगी है. लोगों का भरपूर सहयोग मिलने लगा है. तमाम लोगों ने संस्कार बाबू के चाचा मुकेश ओझा के इस पहल की काफी प्रशंसा की और समाज को एक आईना दिखाने तक की बात कही.


     इस मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा, समाजसेवी राकेश वल्लभ, छोटी पटन देवी के आचार्य बाबा विवेक द्विवेदी, समाजसेवी व उप महापौर भावी प्रत्याशी राजेश्वर राय, समाजसेवी नूपुर मारवाड़ी, कनक लता, रोटेरियन विजय यादव, साहित्यकार प्रभात धवन, कार्तिक कुमार, अपूर्व मिश्रा, आकाश कुमार मौजूद थे.
 


0 Response to "पटना सिटी में जन्मदिन मनाने का अनोखा अंदाज सबको आया पसंद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article