
लेटस इंस्पायर द्वारा छठ पर्व पर बाँटी गई पूजन सामग्री
लेटस इंस्पायर द्वारा छठ पर्व पर बाँटी गई पूजन सामग्री
शौर्य भारत :- लेट्स इंस्पायर बिहार पटना अध्याय के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय छठ पूजन सामग्री के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पहले दिन दिनांक 16 नवम्बर 2023 बृहस्पति बार दोपहर 02बजे से स्थानीय श्री गौरी शंकर मंदिर के सामने गायघाट पटना सिटी छठ व्रतियों के बीच सूप,, साड़ी नारियल एवं प्रसाद सामग्री की वितरण किया गया*
*इस शुभ अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार मुहीम के जनक आईपीएस श्री विकास वैभव,, पटना सिटी की बिधायक नंद किशोर यादव,, महापौर सीता साहू,, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी,, डॉक्टर बिंदा सिंह,, डीएसपी इंजीनियर विनय रंजन,, सोनू ठाकुर,, अभिनंदन यादव,,पार्षद प्रतिनिधि राजू गुप्ता,, पूर्व पार्षद शिव मेहता,, डॉक्टर अजय प्रकाश,, शिक्षिका राजवंशी सिन्हा,, शिक्षिका बबीता देवी,, प्रभाकर मिश्रा ,, रेखा गुप्ता एवं कई सम्मानित समाजसेवी ने शिविर में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री के उदघाटन समारोह में शामिल हुए।।*
*कार्यक्रम के संयोजक बाबु भाई ने कहा इस शिविर पिछले 12सालो से लगातर छठ व्रतियों के सेवा प्रदान करते आ रहे हैं*
*इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के पंकज कुमार,,मुकेश कुमार ठाकुर,, मनोज कुमार,,कृष्णा कुमार,, बमबम कुमार,, अमृतांशु शेखर,,शाहिद अंसारी,, कृष्णा कांत,, गणेश कुमार,,सुनील कुमार,, इन्द्र प्रकाश,, संजय तिवारी,, संतोष कुमार, इस महान कार्य में अपना भागीदारी के माध्यम से छठ व्रतियों को सेवा प्रदान किए
0 Response to " लेटस इंस्पायर द्वारा छठ पर्व पर बाँटी गई पूजन सामग्री"
एक टिप्पणी भेजें