
श्री दादी जी भक्त मंडल पटना सिटी के तत्वावधान में 6 दिसंबर को एकदिवसीय श्री दादी जी मंगशीर वदी नवमी महोत्सव 2023 की भव्य तैयारी अंतिम चरण में आयोजन
श्री दादी जी भक्त मंडल पटना सिटी के तत्वावधान में 6 दिसंबर को एकदिवसीय श्री दादी जी मंगशीर वदी नवमी महोत्सव 2023 की भव्य तैयारी अंतिम चरण में आयोजन मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बो बेंगलुरु और कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा फूलों से सजाया जा रहा है कोलकाता से आए रसोइयों द्वारा एक से एक पकवान बनाए जा रहे हैं प्रसाद के लिए मंडल के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला संयोजक राजाराम शर्मा एवं मीडिया प्रभारी संजीव देवड़ा ने बताया कि 6 दिसंबर को प्रातः मंगला आरती के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा श्री दादी जी का भव्य अलौकिक दरबार साक्षात झुंझुनू का दरबार दिखाई पड़ेगा सामूहिक मंगल पाठ छप्पन भोग प्रसाद मेहंदी उत्सव के साथ दादी जी के जीवन चरित्र पर आधारित विशेष झांकियां और शाहजी की सजन गोठ का भव्य आयोजन किया गया है इस अवसर पर संतोष सूरज शर्मा द्वारा सामूहिक मंगल पाठ को स्वर देंगे महोत्सव को सफल बनाने में विशेष रूप से श्री नारायणी महिला मंडल की सदस्येए सक्रिय हैं महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रभु दयाल भरतीया सचिव शंभू लाल कसेरा कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सहसंयोजक पप्पू मोदी प्रशांत झुनझुनवाला ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभात भरतिया गिरधारी लाल सराफ राजेश चौधरी सक्रिय है
0 Response to "श्री दादी जी भक्त मंडल पटना सिटी के तत्वावधान में 6 दिसंबर को एकदिवसीय श्री दादी जी मंगशीर वदी नवमी महोत्सव 2023 की भव्य तैयारी अंतिम चरण में आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें