Advertisment

Advertisment
वार्ड 60 के मोगलपुरा लाला टोली स्थित पिछले 15 दिनों से डोर टू डोर कूड़ा का उठाओ नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन एवं पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी का घेराव कर प्रदर्शन किया

वार्ड 60 के मोगलपुरा लाला टोली स्थित पिछले 15 दिनों से डोर टू डोर कूड़ा का उठाओ नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन एवं पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी का घेराव कर प्रदर्शन किया


आज वार्ड 60 के मोगलपुरा लाला टोली स्थित पिछले 15 दिनों से डोर टू डोर कूड़ा का उठाओ नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन एवं पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी का घेराव कर प्रदर्शन किया! प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से कचरा का उठाओ नहीं होने से कूड़ा घर में ही रखना पड़ रहा है जिससे बीमारी फैलने का डर है! पटना नगर निगम हम सभी से कचरा शुल्क हरेक साल 360 ले रही है जबकी कोई सुविधा नहीं दे रही है!हम सभी कूड़ा रोड पर फेक फेंकने पर मजबूर है!

 प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस नेता रामचंद्र प्रसाद पंकज सुबोध कुमार शंकर राय भारत राय दिनेश महतो शकुंतला देवी धर्मशिला देवी आशा देवी बुधन महतो शंकर दास सुनीता देवी मोहम्मद शमशेर फिरोज अंसारी आदि ने कहां क पटना नगर निगम पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास कर रही है जबकि दो सालों से सेक्टर B एवम सेक्टर c का 15 दिनों से डोर टू डोर गाड़ी खराब है लगभग सभी ई रिक्शा खराब है! वैसे में मोगलपुरा लाला टोली सीसा का सिपर सदरगली बरकत खा अखरा शेखा का रोजा जलवा टोली पुरानी चौकी मीरगुलाबीबाग आदि मोहल्ला में सफाई कैसे हो होगी!

पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी ने कहा कि नगर आयुक्त पटना के प्रयास एवं माननीय पार्षद के मेहनत एवम आम जनता के सहयोग से सभी कूड़ा पॉइंट को बंद कर दिया गया!

अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वार्ड 60 में सभी गाड़ी लगभग जर्जर हो चुका है इसकी शिकायत बराबर कार्यपालक पदाधिकारी को दी जारी है! मगर आज तक इन्होंने सफाई से संबंधित कई समीक्षा नहीं की न गाड़ी के वर्कशॉप में गाड़ी बनवाने का काम किया. 

ऐसे कार्यपालक पदाधिकारी पटना नगर निगम की छवि को खराब कर नगर आयुक्त पटना के मिशन को ठेगा दिखाने का काम कर रही है निगम पार्षद शोभा देवी ने कहा है कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना कार्यपालक पदाधिकारी को सरकार बर्खास्त करें! कांग्रेस नेता श्री रामचंद्र प्रसाद पंकज ने कहा है कि दो दिनों के अंदर पटना नगर निगम की डोर टू डोर कचरा का उठाओ की गाड़ी वार्ड 60 में उपलब्ध नहीं कराई गई तो आम जनता को लेकर अपने घर का कूड़ा लेकर अजीमाबाद अचल के कार्यपालक पदाधिकारी का घेराव करेंग 

Related Posts

0 Response to "वार्ड 60 के मोगलपुरा लाला टोली स्थित पिछले 15 दिनों से डोर टू डोर कूड़ा का उठाओ नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन एवं पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी का घेराव कर प्रदर्शन किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article