Advertisment

Advertisment
रोटरी सम्राट ने पटना साहिब विधानसभा के सरकारी विद्यालयों में आंख -दांत जांच शिवर अभियान का किया उद्घाटन

रोटरी सम्राट ने पटना साहिब विधानसभा के सरकारी विद्यालयों में आंख -दांत जांच शिवर अभियान का किया उद्घाटन

:*रोटरी सम्राट ने पटना साहिब विधानसभा के सरकारी विद्यालयों में आंख -दांत जांच शिवर अभियान का किया उद्घाटन*

*: पटना साहिब विधानसभा के सरकारी विद्यालयों में आंख दांत जांच शिविर लगाया जाएगा -मनोज कुमार, अध्यक्ष*

रोटरी पटना सिटी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आज पटना साहिब विधानसभा के दमरही घाट मुहल्ले में स्तिथ बालक मध्य विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के बीच दांत जांच & जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया। जहां निपुण चिकित्सक टीम ने दो सौ पचास छात्र- छात्राओं का दांत जांच किया तथा रोगग्रस्त छात्रों को क्लब की ओर से उपलब्ध दवाएं, मेडिकेटेड टूथ पेस्ट और माउथ वॉश भी मुफ्त प्रदान करवाया गया। चिकित्सक दल का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर राजीव कुमार, विनायक अस्पताल और उनकी टीम ने बच्चों को दांतो की सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।

*शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि--- दिसंबर माह में रोटरी सम्राट पटना सिटी क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी विद्यालयों में दांत - आंख जांच & जागरूकता शिविर लगाकर छात्र छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी।*

आज बालक मध्य विद्यालय परिसर में दांत जांच & जागरूकता शिविर अभियान समारोह की अध्यक्षता मनोज कुमार, अतिथि का स्वागत चेयरमैन संजय सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव अभिषेक पैट्रिक ने किया,मंच संचालन रो राम कुमार और सहायक चेयरमैन नीरज कुमार कर रहे थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष कविता अरोड़ा, रो प्रमोद कुमार, रोटरेक्ट क्लब सम्राट के चार्टर अध्यक्ष मास्टर बद्रीश, प्राचार्य गुड्डू कुमार तथा चिकित्सक दल सक्रिय दिखें।

0 Response to "रोटरी सम्राट ने पटना साहिब विधानसभा के सरकारी विद्यालयों में आंख -दांत जांच शिवर अभियान का किया उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article