Advertisment

Advertisment
रोटरी सम्राट के नि:शुल्क मोतियाबंद आपरेशन शिविर के नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक गोलवारा होंगे।- मनोज कुमार, अध्यक्ष

रोटरी सम्राट के नि:शुल्क मोतियाबंद आपरेशन शिविर के नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक गोलवारा होंगे।- मनोज कुमार, अध्यक्ष


*रोटरी सम्राट के नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का उद्घाटन और मरीजों का चयन सात जनवरी को होगा*- *मनोज कुमार, अध्यक्ष*

:*रोटरी सम्राट के नि:शुल्क मोतियाबंद आपरेशन शिविर के नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक गोलवारा होंगे।- मनोज कुमार, अध्यक्ष*

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा प्रति वर्ष लगाया जाने वाला मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन शिविर (लेंस लगाकर) का उद्घाटन 07 जनवरी को सनातन धर्म सभा परिसर चौक पटना सिटी में किया जाएगा। नेत्र सर्जरी मशहूर नेत्र सर्जन डॉक्टर अभिषेक गोलवारा करेंगे। आपरेशन के लायक मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का चयन आंख जांच के उपरांत कर सात जनवरी को ही कर लिया जाएगा। जानकारी रोटरी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आज की तैयारी बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

मोतियाबिंद आपरेशन शिविर के चेयरमैन विजय यादव ने तय किया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मरीजों का आपरेशन, दवा, लेंस आदि के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। सात जनवरी को चयनित मरीजों का आपरेशन गोलवरा अस्पताल के आपरेशन थियेटर में किया जाएगा।

आज की तैयारी बैठक में अध्यक्ष मनोज कुमार, चेयरमैन विजय यादव, पूर्व अध्यक्ष संजय सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वरी कपूर, पूर्व अध्यक्ष सुनील केशरी, राम कुमार, राजकिशोर प्रसाद, देवेश नवाडिया आदि प्रमुख थे।

0 Response to "रोटरी सम्राट के नि:शुल्क मोतियाबंद आपरेशन शिविर के नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक गोलवारा होंगे।- मनोज कुमार, अध्यक्ष"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article