
चिराग पासवान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कसा तंज
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा को लेकर एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा है श्री चिराग ने लिखा है कि जो कभी दूसरे के घर को तोड़ने और अध्यक्ष पद से हटाने के लिए साजिश किए आज वो स्वयं साजिश के शिकार हो गए। ललन बाबू कहावत है ना कि कर्म लौट कर आता है, आज कुछ वैसा ही आपके साथ भी हो रहा है। मैं आपकी व्यथा को समझ सकता हूं।
आप भी आज नीतीश कुमार जी के महत्वकांक्षा का शिकार हो गए। इससे पहले भी जदयू के कई राष्ट्रीय अध्यक्षों को नीतीश जी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। उनको अपने नेताओं के बढ़ते कद से ही सबसे ज्यादा परेशानी होती है। जनता दल यूनाइटेड में गुटबाजी अब इस कदर बढ़ गई है कि यह मतभेद और अंतरकलह पार्टी का अस्तित्व खत्म करके ही मानेगी। आने वाले चुनाव में जदयू का कोई नाम लेने वाला भी नहीं रह जाएगा।
0 Response to "चिराग पासवान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कसा तंज "
एक टिप्पणी भेजें