
राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर न्याय-मंच आक्रोशित- पवन राठौर
*राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर न्याय-मंच आक्रोशित- पवन राठौर*
*गोगामेड़ी की हत्या से क्षत्रिय समाज के साथ सर्व समाज मर्माहत- न्याय मंच*
*गोगामेड़ी की हत्या की सीबीआई जांच हो- पवन राठौर*
-----------------------
पटना, 5 दिसम्बर रोज मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जयपुर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, इस हत्या पर न्याय-मंच आक्रोशित है। करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखेदव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े जयपुर में हत्या से क्षत्रिय समाज के साथ सर्व समाज मर्माहत है।
ये बातें न्याय-मंच के संस्थापक पवन राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। आगे पवन राठौर ने कहा कि राजस्थान में सम्पन्न चुनाव में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपने क्षत्रिय समाज के हित मे समाज के कई उम्मीदवार को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और बहुत हद तक क्षत्रिय समाज के साथ और भी अन्य समाज को कई उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिलवाने में सफल रहे। इससे इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी थी बिना किसी दल से संबंध रखते हुए। ऐसा लगता है कि चुनावी रंजिश के कारण कोई न कोई बड़े राजनीतिक दलों और नेताओं के साजिश व शह पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि अभी तक सरकार गठन नहीं हुआ और हत्या का दौर जारी उसमें भी राजस्थान ही नहीं पूरे देश के क्षत्रिय समाज में अच्छी पैठ रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता योद्धा को दिनदहाड़े गोलियों से भून देना ये बताता है की राजस्थान में शासन-प्रशासन का भय नहीं है जो अत्यंत निंदनीय है। गोगामेडी की हत्या पर न्याय-मंच आक्रोशित है।
आगे मंच के संस्थापक पवन राठौर ने राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग केंद्र सरकार से की है।
0 Response to "राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर न्याय-मंच आक्रोशित- पवन राठौर"
एक टिप्पणी भेजें