
श्री नारायणी भक्त मंडल पटना सिटी द्वारा कल प्रातः से श्री राणी सती दादी मंदिर, मिरचाई गली के प्रांगण में मातेश्वरी श्री राणी सती दादी जी का 21वां बसंत महोत्सव की शुरूआत होगी
श्री नारायणी भक्त मंडल पटना सिटी द्वारा कल प्रातः से श्री राणी सती दादी मंदिर, मिरचाई गली के प्रांगण में मातेश्वरी श्री राणी सती दादी जी का 21वां बसंत महोत्सव की शुरूआत होगी। मंडल के अध्यक्ष डॉ सुशील पोद्दार, संयोजकगण ललित अग्रवाल एवं राजेश चौधरी ने बताया कि कल प्रातः मंगला आरती के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। मुख्य यजमान श्री प्रभात भरतिया जी रहेंगे जिनके द्वारा श्री गणेश पूजन होगा। नवदुर्गा का जीवंत अवतरण, भक्तों के घर-घर से आए २५० महाभोग का अर्पण मेहंदी गजरा चुनरी उत्सव सवामणि छप्पन भोग श्री रानी श्री दादी जी का खजाना के साथ भारत की राष्ट्र ख्याति प्राप्त भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। 501 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन होगा जिसे स्वर देगी कोलकाता की स्वाति अग्रवाल, पटना की पूनम मोर, सरोज बंका एवं सुश्री कोमल देवड़ा द्वारा भजन की रस गंगा बहाई जाएगी। श्री रानी सती दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार जिसमें दादी जी प्रथम बार पटना सिटी में चंद्रयान और सूर्ययान की झांकी के बीच दादी जी दर्शन देगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग श्री नारायणी महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला साह एवं मंगल सखी, पटना सिटी द्वारा विशेष तैयारी की गई है महोत्सव को सफल बनाने में सचिव अमित झुनझुनवाला, संस्थापक राजेश देवड़ा सहसंयोजक उज्जवल बजाज, रवि सुल्तानिया, लकी मोदी राजेश अग्रवाल अनूप सलाम पुरिया एवं अन्य सदस्यगण अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
0 Response to " श्री नारायणी भक्त मंडल पटना सिटी द्वारा कल प्रातः से श्री राणी सती दादी मंदिर, मिरचाई गली के प्रांगण में मातेश्वरी श्री राणी सती दादी जी का 21वां बसंत महोत्सव की शुरूआत होगी"
एक टिप्पणी भेजें