
शिक्षा के पर्याय थे मो.मिमशाद : नसीरुद्दीन
शिक्षा के पर्याय थे मो.मिमशाद : नसीरुद्दीन
पटना सिटी I शिक्षा के क्षेत्र में कई
नई इबारत लिखते हुए शिक्षा विभाग में उच्च पद पर आसीन हुए I इन्हें क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ,पटना
का बनाया गया l कम ही समय में इन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किए ,जो विभाग के लिए स्वर्णिम काल कहलायेगा I सहज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होने के कारण आज उनकी सेवा निवृत्ति पर मोहम्मदमि मिशाद साहब को सभी कर्मियों व साथियों ने दिल से स्वागत किया lसामान्य बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षाविद नसीरुद्दीन ने कहा वो शिक्षा के पर्याय होने के साथ ही नेक दि ल इंसान हैं I यह बैठक हरनाहा
टोला स्थित आयान स्टडी सेंटर में हुई . मौक़े पर नेक आलम, Dudheswar prasad गुप्ता,
नितिन कुमार वर्मा, विपिन मंडल ने कहा ऐसे अधिकारियों का सेवा- विस्तार शिक्षा के समुचित विकास के लिए होना चाहिए I सच्चे और ईमानदार लोगों की आज बहुत आवश्यकता है I बैठक का संचालन जितेन्द्र कुमार पाल ने किया l
0 Response to "शिक्षा के पर्याय थे मो.मिमशाद : नसीरुद्दीन "
एक टिप्पणी भेजें