
गरीबों, वंचितों, एवं दलितों का आवाज है केंद्रीय लोक शिकायत जाँच संस्थान - गोपाल राय
गरीबों, वंचितों, एवं दलितों का आवाज है केंद्रीय लोक शिकायत जाँच संस्थान - गोपाल राय, पटना संस्थान के अध्यक्ष गोपाल राय आज पटना में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री, बिहार केसरी श्री कृष्ण बाबू के याद में स्थापित डॉ श्री कृष्णा सिंह फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया | गोपाल राय ने कहा की श्री बाबू बिहार हीं नहीं पुरे देश के लिए आदर्श हैं, उनसे आज के नेताओं को सीखना चाहिए वे राजनीती में रहते हुए भी संत के भांति रहते थे | राय ने कहा की केंद्रीय लोक शिकायत एवं जाँच संस्थान का प्रमुख उद्देश्य भारत को समृद्ध व मजबूत बनाने की अवधारणा को पूरा करना है | भरस्टाचार मुक्त उन्नत समाज की परिकल्पना समाज में आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला एवं पुरुष जो पीड़ित हो उनको अधिकार दिलाना किसी भी वर्ग की पीड़ित महिला व वच्चियों को न्याय दिलाना व संविधान सममत सहायता उपलब्ध कराना युवाओं को उचित मार्गदर्शन तथा रोजगार उन्मुख कार्यशाला का आयोजन कर प्रेरित करना वर्तमान में आम आदमी की आवश्यकताओं को सुनिश्चित करना | शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य सुरक्षा की मुलभुत आवश्यकता है | उसकी उपयोगिता उपलब्धता सुनिश्चित कराना शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त असमानता भरस्टाचार पर नकेल कस कर सम्पूर्ण भारत में एकसमान शिक्षा लागू करने की आवश्यकता पर जोर देना मजबूत सम्पन्न भारत बनाने हेतू समान नागरिक संहिता की सिद्धांत लागू करवाने का उद्देश्य एवं इसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाना | एक भारत , श्रेष्ठ भारत | सबका साथ, सबका विकास किया सोंच रखने वाले माननीय प्रधानमंत्री के विचारों को जन - जन तक पहुँचाना | हर खांटी किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा मेडिकल, इंजीनियरिंग इत्यादि कॉलजों में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने कि कोशिश संस्थान करेगी |राय ने कहा की समाज के सभी वर्गो के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को जो समस्याओं से सम्बंधित बिभागों एवं अदालतों तक नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें उनका हक - हकूक दिलाने के लिए यह संस्थान निः स्वार्थ भाव से कार्य करेगी गोपाल राय जी के सम्मानित करने के अवसर पर संस्था डॉ श्री कृष्णा सिंह फाउंडेशन के सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार, शिवाजी चौधरी, डॉ कुशाल, विकास झा, नीरज कुमार, मुनचुन एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
0 Response to " गरीबों, वंचितों, एवं दलितों का आवाज है केंद्रीय लोक शिकायत जाँच संस्थान - गोपाल राय"
एक टिप्पणी भेजें