Advertisment

Advertisment
रुन्नीसैदपुर में बिहार का पहला रिलायंस फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स का शुभारंभ

रुन्नीसैदपुर में बिहार का पहला रिलायंस फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स का शुभारंभ


रुन्नीसैदपुर में बिहार का पहला रिलायंस फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स का शुभारंभ

रुन्नीसैदपुर / सीतामढ़ी : भारत में सबसे तेजी से विस्तार कर रही रिटेल चेन रिलायंस ने रुन्नीसैदपुर के मोरसंड बाजार में अपने नए रिटेल स्टोर फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स का शुभारंभ किया। इस स्टोर का शुभारंभ शेखर सिग्नेचर ग्रुप वेंचर्स के चेयरमैन हिमांशु शेखर ने फीता काटकर किया। लॉन्चिंग के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए हिमांशु शेखर ने कहा कि रुन्नीसैदपुर में नए स्टोर खोलकर हमें गौरव की अनुभूति हो रही है। पूर्णतया वातानुकूलित यह स्टोर हर वर्ग की रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस स्टोर का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है, जब ग्राहक खरीदारी का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। यहाँ महिलाओं के कपड़े, पुरुषों के कपड़े, बच्चों के कपड़े, फुटवियर, साड़ी के साथ हीं एक्सेसरीज की ढ़ेर सारे कलेक्शन मौजूद हैं। रिलायंस फैशन वर्ल्ड बाय ट्रेंड्स में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के कपड़े 149 से शुरू, जूते की कीमत सिर्फ 99 रुपये से शुरू, ब्रांडेड साड़ियों पर एक के साथ एक फ्री ऑफर चल रहा है, हर प्रकार के स्मार्ट एक्ससरीज किफायती दामो पर मिल रहा है। सीतामढ़ीवासियों ने इस स्टोर का गर्मजोशी से स्वागत किया है और मुझे विश्वास है कि इस नये स्टोर के खुल जाने से इस शहर के निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की व्यापक श्रृंखला एवं अत्याधुनिक डिजाइन वाले फैशन परिधान किफायती कीमतों में उपलब्ध हो सकेंगे। आने वाले दिनों में यह स्टोर फैशन के दीवाने ग्राहकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनकर उभरेगा।इस अवसर पर रंजू सिंह, संगीता कुमारी, दिव्यांशु शेखर, सोनिया सिंह, शीतांशु शेखर, सुधांशु शेखर समेत और भी दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही।

0 Response to "रुन्नीसैदपुर में बिहार का पहला रिलायंस फैशन वर्ल्ड बाई ट्रेंड्स का शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article