
लोजपा रामविलास की संकल्प महासभा की अंतिम तैयारी जोरों पर
लोजपा रामविलास की संकल्प महासभा की अंतिम तैयारी जोरों पर।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने आगामी 16 जनवरी को आयोजित पार्टी के ’’बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’’ संकल्प महासभा’’ को लेकर पत्रकारों को बताया कि संकल्प महासभा को लेकर वैशाली जिले के तमाम कार्यकर्ताओं प्रत्याशियों और पार्टी के सभी नेताओं द्वारा कार्यक्रम की अंतिम तैयारी को मूर्त रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर वैशाली जिले के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर व्याप्त है। उक्त कार्यक्रम को लेकर वैशाली जिले के गांव गांव में पार्टी के नेताओं द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान वैशाली जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ’’बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’’ के प्रति लोगों में बढ़ती आस्था और पार्टी की लोकप्रियता स्पष्ट रूप से दिख रही है। श्री तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम पार्टी के संस्थापक और दिवंगत नेता पद्म भूषण रामविलास पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आगामी 16 जनवरी को आयोजित होगा। जिसमें पार्टी का विजन ’’बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’’ संकल्प महासभा’’ में वैशाली जिले के प्रत्येक बूथवार 50-50 कार्यकर्ताओं को पार्टी के विजन ’’बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’’ का संकल्प दिलाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं की प्रखंड और पंचायत स्तर पर कमेटी गठित की गई है। श्री तिवारी ने दावा किया है कि इस कार्यक्रम में पार्टी द्वारा आयोजित इस वर्ष पूर्व के तमाम कार्यक्रमों के अपने ही सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। 16 जनवरी को गणतंत्र की ऐतिहासिक भूमि वैशाली स्थित हाजीपुर का अक्षयवट स्टेडियम इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनेगा जहां से पार्टी अपनी चुनावी शंखनाद करेगी। श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी के स्वागत के लिए पूरा हाजीपुर चिरागमय हो गया है सड़कों के दोनों किनारे बैनरों और पोस्टरों से पाट दिए गए हैं जगह-जगह उनके स्वागत में भव्य तोरणद्वार सजाए गए हैं इस कार्यक्रम में वैशाली जिले से एक लाख से ऊपर की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओ के उपस्थित होने की संभावना है यह संकल्प सभा कार्यक्रम कई मायनो में ऐतिहासिक होगा।
0 Response to "लोजपा रामविलास की संकल्प महासभा की अंतिम तैयारी जोरों पर"
एक टिप्पणी भेजें